भोखरा में आंगनबाड़ी केंद्र का बीम गिरा, सहायिका घायल
भवन के अभाव में सामुदायिक भवन में चल रहा है आंगनबाड़ी भोजन करने के बाद बच्चे चले गए थे हाथा धोने, बड़ा हादसा टला

भवन के अभाव में सामुदायिक भवन में चल रहा है आंगनबाड़ी भोजन करने के बाद बच्चे चले गए थे हाथा धोने, बड़ा हादसा टला (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर प्रखंड के भोखरा गांव में बुधवार को सामुदायिक भवन में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र का बीम टूटकर गिर गया, जिससे आंगनबाड़ी की सहायिका बबीता देवी घायल हो गई। उसका पैर जख्मी हुआ है। संयोग अच्छा था कि केन्द्र में पढ़ रहे सभी बच्चे खाना खाने के बाद हाथ धोने के लिए केन्द्र से बाहर निकल गए थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गांव के महिला-परुषों की भीड़ जमा हो गयी। पंचायत के बीडीसी मंटू सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अगर पठन-पाठन के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र की छत का बीम गिरा होता तो कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो जाते। उन्होंने बताया कि सेविका खाना खाने के बाद बाहर हाथ धो रहे बच्चों की निगरानी कर रही थी और सहायिका बच्चों की थाली उठा रही थी। इसी दौरान अचानक आंगनबाड़ी केन्द्र का बीम गिर गया। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र का अपना भवन नहीं रहने के कारण काफी दिनों से केन्द्र गांव के सामुदायिक भवन में संचालित हो रहा है। इधर बीम गिरने के बाद बच्चे शोरगूल करने लगे। उनकी आवाज सुनकर गांव के महिला-पुरुष भी मौके पर पहुंच गए। फोटो-05 मार्च भभुआ- 12 कैप्शन- भभुआ के भोखरा गांव के सामुदायिक भवन में चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्र के गिरे बीम को देखते पंचायत समिति सदस्य। शराब सेवन मामले में तीन गिरफ्तार रामपुर। करमचट व बेलांव थाने की पुलिस ने विभिन्न जगहों से शराब पीने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। करमचट पुलिस ने सबार गांव से श्रीकिसुन राम के पुत्र उमा राम एवं बेलांव थाने की पुलिस ने रोहतास जिले के चेनारी बाजार निवासी बदरूद्दीन पहलवान के पुत्र हारून कुरैशी एवं बेलांव थाना क्षेत्र के खरेंदा गांव निवासी रामजी बिंद के पुत्र दिनेश बिंद को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्षों विकास कुमार व अनिश कुमार ने बताया स्वास्थ्य परीक्षण में शराब पीने की पुष्टि होने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें बुधवार को भभुआ न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। द्वय अधिकारियों ने बताया कि एसपी हरिमोहन शुक्ला के निर्देश पर इलाके में जांच अभियान तेज कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।