मानवाधिकार दिवस पर भाकपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना (पेज चार)
भाकपा कार्यकर्ताओं ने सभा में केंद्र की मोदी सरकार को बताया जनविरोधी भाकपा के प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से मिलकर सौंपा 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन
भाकपा कार्यकर्ताओं ने सभा में केंद्र की मोदी सरकार को बताया जनविरोधी भाकपा के प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से मिलकर सौंपा 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मानवाधिकार दिवस पर मंगलवार को भाकपा की जिला इकाई ने मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं अडानी ग्रुप आफ कंपनीज की धोखाधड़ी की जांच संयुक्त संसदीय कमेटी से नहीं कराए जाने के खिलाफ शहर के लिच्छवी भवन के पास धरना दिया। धरना स्थल पर हुई सभा की अध्यक्षता बिगु शर्मा ने की। धरना के दौरान भाकपा का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम सावन कुमार से मिलकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। भाकपा की मांगों में मुख्य रूप से अडानी ग्रुप आफ कंपनीज की धोखाधड़ी की जांच संयुक्त संसदीय कमिटी से कराने, मोदी सरकार के कुशासन से बिगड़ी देश की आर्थिक व्यवस्था पर रोक लगाने, मंदिर-मस्जिद के नाम पर देश में हो रही साम्प्रदायिक हिंसा पर रोक लगाने, मणीपुर में शान्ति व्यवस्था बहाल करने, गरीब बेरोजगारों को रोजगार की गारंटी देने, किसानों को खाद और बीज ससमय उचित मूल्य पर मुहैया कराने, भारत माला परियोजना एवं एनएच 219 में किसानों की अधिग्रहित भूमि का उचित मुआवजा देने, कैमूर में अपहरण, यौनशोषण व महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने, रद्द राशन कार्ड को अविलंब बहाल करने, गरीबों को बसावट के लिए जमीन उपलब्ध कराने आदि शामिल हैं। धरना में जिला सचिव प्रो. कमला सिंह, मोहम्मद अब्दुर्ररहमान, मो. युसूफ, प्रो. त्रिवेणी गुप्ता, मेघा कुंवर, बिंदु देवी, बबन राम, ईश्वर लोक सिंह, सज्जन राम, राधेश्याम राम, जानकी देवी, सरोज देवी, सीता देवी, रीकी देवी, बेबी देवी, राजपति देवी, संजय कुमार आदि थे। फोटो-10 दिसंबर भभुआ- 10 कैप्शन- मानवाधिकार दिवस पर मंगलवार को लिच्छवी भवन के पास धरना देते भाकपा कार्यकर्ता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।