अंगीठी व हीटर का लेना पड़ रहा सहारा (पैनल)
भभुआ में ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में अंगीठी जलाकर रख रहे हैं और हीटर का उपयोग कर रहे हैं। बाहर निकलने पर ठंडी हवा से सिहरन महसूस हो रही है। लोहदी धरती माता मंदिर के आसपास नशेड़ियों की भीड़ से...
भभुआ। कैमूर में लगातार बढ़ रही ठंड से वृद्ध व बच्चों को बचाने के लिए लोग अपने घरों में पूरे दिन अंगीठी जलाकर रख रहे हैं। कमरों में हीटर लगाकर तापमान को समान्य कर रहे हैं। लेकिन, घर से बाहर निकलने पर कनकनी महसूस हो रही है। ठंडी हवा की मार सहन नहीं हो रही है। सर्द हवाएं तन, मन में सिहरन पैदा करती रही। शाम में घरों में पहुंचे लोग अंगीठी जलाने लगे और हीटर की आवश्यकता पड़ गई। लोहदी धरती माता मंदिर में सुरक्षा नहीं भगवानपुर। अधौरा प्रखंड के लोहदी की धरती माता मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है। मंदिर के आसपास नशेड़ियों का जमावड़ा होता है, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर में दर्शन करने के बाद थोड़ी देर चबूतरे पर बैठकर श्रद्धालु विश्राम करते हैं। इसी बीच जंगल की ओर से शराब के नशे में झूमते शराबी आते हैं और अनाप-सनाप बकने लगते हैं। खेत से सब्जियां निकालने में हो रही परेशानी रामपुर। प्रखंड क्षेत्र में पड़ रही ठंड से किसान परेशान हैं। बुधवार की रात ओस की बूंदे टपक रही थी, जो पत्तागोभी, फूलगोभी, टमाटर के पौधों पर ठहर जा रही थीं। हवा के कारण पत्ता पर जमी ओस की बूंदे ठंडी हो गई थी। इसी में फूलगोभी व पत्तागोभी को काटकर व टमाटर को तोड़कर किसानों को खेत से निकालना पड़ा। इस दौरान उनके पैर व हाथ कांप रहे थे। लेकिन, सब्जी निकालेंगे नहीं तो खराब हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।