Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsCivil Court Clerk Exam Conducted Peacefully in Bhabhua with Strict Oversight

पांच हजार परीक्षार्थियों ने छोड़ी सिविल कोर्ट लिपिक परीक्षा

भभुआ में सिविल कोर्ट के लिपिक पद की परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त तरीके से आयोजित की गई। परीक्षा के लिए कुल 9 केंद्र बनाए गए थे, जहां 8177 परीक्षार्थियों में से 5024 ने परीक्षा छोड़ दी। पहले पाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 22 Dec 2024 08:21 PM
share Share
Follow Us on

न्यायालय के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं महिला-पुरुष जवान किए गए थे तैनात दोनों पालियों की परीक्षा के दौरान वरीय अधिकारी और न्यायाधीश करते रहे जांच लिपिक परीक्षा में भभुआ में सात एवं मोहनियां अनुमंडल में बने थे दो परीक्षा केंद्र भभुआ, एक प्रतिनिधि। सिविल कोर्ट के लिपिक पद की परीक्षा रविवार को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराई गई। न्यायालय के निर्देश पर जिला प्रशासन की देखरेख में सिविल कोर्ट के लिपिक पद की परीक्षा ली गई। परीक्षा को लेकर जिले में कुल 9 केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा में 8177 परीक्षार्थियों को भाग लेना था, पर 5024 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली की परीक्षा में 5092 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। परीक्षा के दौरान 2007 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 3085 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली की परीक्षा में 5092 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, जिसमें 2153 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 1939 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। भभुआ अनुमंडल में सात एवं मोहनिया अनुमंडल में दो केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा सुबह 10:00 बजे से पहली पाली की शुरू होनी थी, लेकिन परीक्षार्थी श्रीमती उदासी देवी प्लस टू स्कूल, राज्य संपोषित बालिका विद्यालय, सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय, अटल बिहारी सिंह प्लस टू स्कूल आदि में सुबह 7:00 बजे से ही परीक्षार्थी पहुंचने लगे थे। केंद्रो पर तैनात किए गए वीक्षक एवं अधिकारी 8:00 बजे पहुंचे और 8:30 बजे केंद्रो के मुख्य गेट को खोलकर जांच के बाद परीक्षार्थियों का प्रवेश कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें