भभुआ में इलाज के दौरान चौकीदार को हुई मौत (पेज तीन)
सांस फुलने की शिकायत पर उसे सदर अस्पताल में कराया गया था भर्ती, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लगी थी जगदीशपुर के चौकीदारी की...
सांस फुलने की शिकायत पर उसे सदर अस्पताल में कराया गया था भर्ती
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लगी थी जगदीशपुर के चौकीदारी की ड्यूटी
भगवानपुर। एक संवाददाता
थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के 50 वर्षीय चौकीदार शिवमुनि पासवान की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को 10 बजे दिन में मौत हो गई। सांस लेने में हो रही तकलीफ को देख परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर सुनते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। इस घटना के बाद से पुलिस महकमा भी दु:खी है।
पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि चौकीदार की ड्यूटी दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लगी थी। उसकी तबीयत खराब चल रही थी। इलाज के दौरान सदर अस्पताल में चौकीदातर की मौत हो गई। बताया जाता है कि भगवानपुर प्रखंड में ताबड़तोड़ हो रही मौत के बाद भी अब तक किसी भी कार्यालय व भीड़ वाले इलाके को सेनेटाइज्ड नहीं कराया जा सका है।
बता दें कि इसके पहले वर्ष 2020 में कोरोना की इतनी लहर नहीं थी। उसके बाद भी प्रखंड, अंचल, थाना परिसर के अलावा बाजार व अन्य स्थानों को सेनेटाइज कराया जा रहा था। लेकिन, इस बार मृत्यु दर बढ़ने के बाद भी सरकार या स्थानीय प्रशासन द्वारा सेनेटाइज नहीं कराया जा रहा है। चौकीदार की मौत के बाद पुलिसकर्मियों में काफी भय व्याप्त हो गया है।
रमजान मुबारक
इफ्तार (शनिवार) 6:26
सेहरी (शनिवार) 3:56
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।