Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआChhath Festival Celebrations in Chainpur Street Food and Local Concerns

चटपटी चीजें खाने में आगे रहे बच्चे (पैनल)

चैनपुर में छठ घाटों पर विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों की दुकानें सजाई गई थीं। बच्चे चटपटी चीजें जैसे समोसा, जलेबी और गोलगप्पा खा रहे थे। वहीं, आरटीपीएस भवन की दीवार में एक पौधा उग गया है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 8 Nov 2024 08:37 PM
share Share

चैनपुर। प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर विभिन्न तरह के खाद्य पदार्थों की दुकानें सजी थीं। बच्चे उन दुकानों पर पहुंचकर अपनी पसंद की चटपटी चीजें खा रहे थे। समोसा, पकौड़ी, जलेबी, चाट, गोलगप्पा, चाउमिन, आइसक्रीम आदि बिक रहे थे। अधेड़ व वृद्ध लोग बादाम खरीदकर छोटे बच्चों के साथ किनारे बैठ खा रहे थे। अभिभावक बच्चों को घाट पर जाने से रोक रहे थे। पटाखा भी नहीं फोड़ रहे थे। आरटीपीएस भवन की दीवार में उगा पौधा रामपुर। प्रखंड के आरटीपीएस भवन की दक्षिणी दीवार में पौधा उग गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर उसकी कटाई नहीं की गई, तो दीवार में दरार आ सकती है। क्योंकि पौधे की जड़ जमीन से जुड़ गई है। उसकी जड़ मिट्टी व पानी के संपर्क में आ गई है, जिससे उसमें वृद्धि हो रही है। तीन वर्ष पूर्व यह छोटा पौधा था। अब इसकी लंबाई बढ़ गई है। रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की पाइप क्षतिग्रस्त रामपुर। प्रखंड कार्यालय परिसर के भवनों पर स्थापित रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की पाइप क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे बारिश होने पर उसका पानी भू-गर्भ में जाने के बजाय इधर-उधर बहते रहता है। जबकि इस सिस्टम को भू-गर्भ जलस्तर को बनाए रखने के लिए लगाया गया था। इसकी पाइप की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। आमजनों का कहना है कि सरकार के निर्देश पर यह सिस्टम स्थापित हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें