सड़क जाम मामले में 19 नामजद 40 अज्ञात पर केस
अन्य शामिल लोगों की पहचान करने में जुटी चैनपुर थाने की पुलिस अन्य शामिल लोगों की पहचान करने में जुटी चैनपुर थाने की पुलिस

अन्य शामिल लोगों की पहचान करने में जुटी चैनपुर थाने की पुलिस (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। अतिक्रमण व बाबा साहब आंबेडकर के फोटो वाला बोर्ड हटाने के खिलाफ मंगलवार को चैनपुर में की गई सड़क जाम मामले में प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। इस मामले में चैनपुर थाने में 19 लोगों के विरुद्ध नामजद व 20 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जबकि रोड जाम में शामिल अन्य लोगों की पुलिस वीडियोग्राफी के जरिए पहचान करने में जुटी है। दरअसल, मंगलवार की दोपहर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने से कुछ लोग नाराज होकर एनएच 219 को जाम कर दिए थे, जिससे चार घंटों तक आवागमन बाधित रहा। बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष के समझाने के बाद भी लोग सड़क से नहीं हटे। इससे आमजनों को परेशानी हुई। मंगलवार की देर रात बीडीओ शुभम प्रकाश की लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस सख्त हो गई और प्राथमिकी दर्ज की। थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि अन्य लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य संसाधनों का सहारा लिया जा रहा है। आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी। रोड जाम से मरीजों व पुलिस के अलावा आमजनों को परेशानी हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।