Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsChandan Shines with Three Wickets Wins Best Player Award in Kamur District Junior Cricket League

विजन सीसी ने ट्रॉफी फाइटर को 97 रनों से पराजित किया (युवा पेज)

शहर के जगजीवन स्टेडियम में चल रही है कैमूर जिला जुनियर क्रिकेट लीग मैच के दौरान तीन विकेट चटकानेवाले चंदन को मिली बेस्ट खिलाड़ी की ट्रॉफी

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 2 Jan 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
विजन सीसी ने ट्रॉफी फाइटर को 97 रनों से पराजित किया (युवा पेज)

शहर के जगजीवन स्टेडियम में चल रही है कैमूर जिला जुनियर क्रिकेट लीग मैच के दौरान तीन विकेट चटकानेवाले चंदन को मिली बेस्ट खिलाड़ी की ट्रॉफी भभुआ, एक प्रतिनिधि। कैमूर जिला जुनियर क्रिकेट लीग का उन्नीसवां मैच शहर के जगजीवन स्टेडियम में ट्राफी फाइटर सीसी भभुआ और विजन क्रिकेट क्लब के बीच गुरुवार को खेला गया। विजन सीसी ने ट्रॉफी फाइटर को एकतरफा मुकाबले में 97 रनों से हरा दिया। विजन सीसी ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 205 रन बनाया, जिसमें सिद्धार्थ ने 46, भरत ने 38 और राहुल ने 23 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में ट्रॉफी फाइटर की ओर से विशाल ने 4, सुहेल ने 2 और शानू ने एक विकेट चटकाए। विजन सीसी के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रॉफी फाइटर के खिलाड़ी 24.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 108 रन ही बना सकी। विशाल ने 24, उत्कर्ष 9 और अभिनव ने 9 रन बनाए। विजन सीसी की ओर से गेंदबाजी में चंदन ने 3, इकबाल और सुरजल ने 2-2 विकेट लिए। चंदन कुमार को उनकी शानदार गेंदबाजी 3 विकेट के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी जिला के पूर्व खिलाड़ी सद्दाम हुसैन ने दिया। मैच में अंपायरिंग सौरव कुमार व अनुभव सिंह तथा स्कोरिंग अंशु आर्या ने किया। शुक्रवार को ट्राफी फाइटर सीसी व विजन सीए के बीच मैच होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।