सीबीएसई दसवीं एवं 12वीं की मुख्य परीक्षा 15 फरवरी से (युवा पेज की लीड खबर)
जिले में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त 14 विद्यालयों के छात्रों के लिए 10वीं एवं 12वीं की मुख्य परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। एक जनवरी से प्रायोगिक परीक्षा और प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। कुल...
जिले में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त 14 विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राएं होंगे दसवीं एवं 12वीं की मुख्य परीक्षा में शामिल मुख्य परीक्षा से पहले एक जनवरी से छात्र-छात्राओं की आयोजित होगी प्रायोगिक परीक्षा बोर्ड के निर्देश पर सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालय छात्रों की लेंगे प्री बोर्ड परीक्षा ग्राफिक 3300 परीक्षार्थी दसवीं की परीक्षा में होंगे शामिल 600 परीक्षार्थी 12वीं की परीक्षा में होंगे शामिल भभुआ, एक प्रतिनिधि। जिले में सीबीएसई की 10वीं एवं 12वीं की मुख्य परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल प्रबंधन परीक्षा को लेकर विशेष तैयारी कर रहा है। सीबीएसई के निर्देश के आलोक में विद्यालय प्रबंधन एक जनवरी से 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा शुरू कराएगा। प्रायोगिक परीक्षा से पहले विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी, ताकि छात्र-छात्राओं को मुख्य परीक्षा को लेकर की गई तैयारी की स्थिति की जानकारी मिल सके। मालूम हो कि जिले में 14 विद्यालय सीबीएसई से मान्यता प्राप्त संचालित हो रहे हैं। इन विद्यालयों में दसवीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई हो रही है। विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस साल सीबीएसई बोर्ड पहले परीक्षा आयोजित कर रहा है। हालांकि परीक्षा की जानकारी मिलने के बाद विद्यालय छात्र-छात्राओं ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रबंधन ने बताया कि जिले में सीबीएसई से दसवीं कक्षा में लगभग 3300 और 12वीं कक्षा में 600 छात्र-छात्राएं निबंधित हैं। दसवीं एवं 12वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले सभी छात्र-छात्राओं ने मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरा है। ऐसे में सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होना है। सीबीएसई बोर्ड की ओर से जिले में प्रतिनियुक्त किए गए जिला प्रमुख सहयोगी विकास कुमार पांडेय ने बताया कि दसवीं एवं 12वीं की मुख्य परीक्षा को लेकर सीबीएसई की ओर से केंद्रों का चयन किया जाता है, जिसकी जानकारी विद्यालय प्रबंधन को दी जाती है। उन्होंने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने को लेकर सीबीएसई की ओर से प्रेक्षक भेजे जाते हैं। अभी दसवीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं की प्री बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी कराई जा रही है। इस परीक्षा से छात्रों की स्थिति की जानकारी अच्छी तरह से मिल जाती है। सिलेबस के अनुरूप छात्रों की पढ़ाई होने से मुख्य परीक्षा में किसी तरह की दिक्कत नहीं आती है। इस गुणवत्ता पर भी मिलते हैं अंक उन्होंने बताया कि सीबीएसई बोर्ड की ओर से परीक्षा की जो समय सारणी दी गई है, उसके तहत कैमूर जिले में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं की परीक्षा मार्च के प्रथम सप्ताह से शुरू होगी। बोर्ड की ओर से प्रायोगिक परीक्षा को लेकर विद्यालयों को निर्देश जारी कर दिया गया है। 10वीं में पढ़ाई करने वाले छात्रों को उनके नोटबुक, परफॉर्मेंस, बिहेवियर आदि पर भी अंक दिए जाते हैं, जिसके लिए विद्यालय प्रबंधन पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की बारीकी से जांच करती है। परीक्षा का प्रोग्राम आने के बाद तैयारी में जुटे छात्र दसवीं एवं 12वीं के परीक्षा का सीबीएसई बोर्ड द्वारा प्रोग्राम जारी कर दिया गया है। परीक्षा के निर्धारित तिथि की जानकारी मिलने के बाद छात्र-छात्राएं परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। दसवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले वैभव कुमार, प्रशांत कुमार, मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि विद्यालय में पढ़ाई के दौरान शिक्षकों द्वारा फरवरी माह से परीक्षा शुरू होने की बात बताई गई है। विद्यालय व घर पर पढ़ाई कर रहे थे। प्रोग्राम आने के बाद विद्यालय से पढ़े हुए पाठ्यक्रम का रिवाइज करने और प्रश्नों का उत्तर बनाने का निर्देश दिया गया है, जिसको लेकर हम लोग विषय वार पढ़ाई कर रहे हैं। प्री बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट से चलेगा पता प्रायोगिक परीक्षा से पहले सीबीएसई बोर्ड के निर्देश पर विद्यालय प्रबंधन प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। सीबीएसई के 10वीं एवं 12वीं में पढ़ाई कर रहे छात्रों का कहना था कि परीक्षा में मिले विषयवार प्राप्तांक के आधार पर मूल तैयारी की जानकारी मिल जाएगी। छात्रों ने बताया कि सिलेबस लगभग पूरा हो चुका है। अब हम लोग रिवाइज कर रहे हैं। ऐसे में प्री बोर्ड परीक्षा की प्रश्न पत्र की सेटिंग सिलेबस के अनुसार विद्यालय से ही की जाएगी। इस कारण कोई दिक्कत होने की संभावना नहीं है। फोटो 21 नवंबर भभुआ- 10 कैप्शन- चांद प्रखंड के सीबीएसई से मान्यता प्राप्त एक विद्यालय में गुरुवार को पढ़ाई करते दसवीं कक्षा के छात्र-छात्रा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।