बस पड़ाव में कई समस्याओं से जूझते है यात्री (पेज चार)
बस पड़ाव में प्रकाश, पेयजल, सुरक्षा, स्वच्छता की हैं समस्याएं बिहार, यूपी एवं झारखंड के विभिन्न जिलों के लिए खुलती हैं बसें
बस पड़ाव में प्रकाश, पेयजल, सुरक्षा, स्वच्छता की हैं समस्याएं बिहार, यूपी एवं झारखंड के विभिन्न जिलों के लिए खुलती हैं बसें भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के अखलासपुर बस पड़ाव के यात्री कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। यहां प्रकाश, यात्री शेड, पेयजल, स्वच्छता का मुकम्मल प्रबंध नहीं किया गया है। इन कारणों से यात्रियों को परेशानी का सामन करना पड़ रहा है। प्यास लगने पर यात्री दुकानों में पानी पीने जाते हैं। लेकिन, वहां भी पीने के लिए दुकानदार तब पानी देते हैं, जब उनकी दुकान से यात्री कोई चीज खरीदते हैं। मुकम्मल सफाई नहीं किए जाने से बस पड़ाव परिसर में जगह-जगह गंदगी दिखती है। बरसात में नाली का पानी ओवरफ्लो कर बहता है, जिससे यात्रियों को आने-जाने में परेशानी होती है। अखलासपुर अंतराज्जीय बस पड़ाव में बने शेड में गंदगी पसरी है। इस कारण यात्री उसमें बैठकर बसों का इंतजार नहीं कर पाते हैं। यात्रियों को बस पड़ाव के पूरबी गेट पर खड़ा होकर बसों के आने का इंतजार करना पड़ता है। यात्रियों राधिका देवी व संजय कुमार ने बताया कि आज सुबह धुंधली धूप है। साथ में छोटे बच्चे हैं। खुली जगह पर खड़ा होकर बस का इंतजार करने में ठंड लग रही है। यात्री शेड में इतनी गंदगी पसरी है कि उसमें बैठ नहीं सकते। अखलासपुर अंतराज्यीय बस पड़ाव से उत्तर प्रदेश, झारखंड व बिहार के विभिन्न जिलों के लिए प्रतिदिन करीब 100 बसें खुलती हैं। यहां यात्रा के लिए हर रोज सुबह से लेकर शाम तक हजारों यात्री आते-जाते है। यात्री अमरेंद्र ठाकुर व नरेश बिंद ने बताया कि भोर में कोहरा का असर रह रहा है। दस बजे के बाद ही चमकीली धूप निकल रही है। खासकर बच्चे व वृद्ध यात्रियों को खुली जगह में बैठकर या खड़ा होकर बसों का इंतजार करने में दिक्कत हो रही है। कुछ दुकानदार निजी चापाकल गाड़े हैं, जो उनकी दुकान के अंदर में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।