ब्लैक फंगस के बढ़ रहे मरीज, नहीं मिल रही दवा (पेज पांच)
सरकारी और निजी अस्पतालों में रोज आने लगे ब्लैक फंगस के मरीज, कोरोना का ग्राफ गिरने के बाद अब ब्लैक फंगस से भयभीत होने लगे...
सरकारी और निजी अस्पतालों में रोज आने लगे ब्लैक फंगस के मरीज
कोरोना का ग्राफ गिरने के बाद अब ब्लैक फंगस से भयभीत होने लगे लोग
मोहनियां। एक संवाददाता
जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ गिरने के बाद ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में रोज बढ़ोतरी होने लगी है। सरकारी और निजी अस्पतालों में इस तरह के मरीज रोज आ रहे हैं। शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अविनाश सिंह की क्लीनिक में इस तरह के मरीजों की संख्या बीते तीन-चार दिनों में काफी बढ़ी है।
शनिवार की रात चैनपुर प्रखंड के एक गांव के युवक की स्थिति को देखकर डॉक्टर ने बताया कि इसके सारे लक्षण ब्लैक फंगस के हैं, लेकिन इसकी दवा यहां उपलब्ध नहीं है। इसलिए इस मरीज को वाराणसी रेफर करना पड़ रहा है। रविवार को भी स्थानीय प्रखंड के एक गांव की 30 वर्षीया महिला का लक्षण देखकर चिकित्सक ने बताया कि महिला के सारे लक्षण ब्लैक फंगस के दिख रहे हैं, लेकिन हमलोग लाचार हैं। इसका इलाज भी नहीं कर पा रहा है। क्योंकि दवा कैमूर में नहीं मिल रही है।
उन्होंने बताया कि बीते तीन-चार दिनों से ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन स्थानीय स्तर पर इसका इलाज नहीं हो पा रहा है। इसलिए सरकार को दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करानी होगी। इस संबंध में पूछने पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि ब्लैक फंगस के केस में इधर बढ़ोतरी हुई है। दवा के लिए सरकार से गुहार लगाई गई है। उम्मीद है जल्द ही दवा कैमूर में आ जाएगी।
उन्होंने कहा कि जहां तक ब्लैक फंगस के लक्षण की बात है तो अगर किसी व्यक्ति के नाक से खून बहना, काला सा कुछ निकलना या फिर पपड़ी जमना, चेहरे का सुन्न हो जाना, दांतों का गिरना या फिर मुंह के अंदर सूजन, मुंह खोलने में दिक्कत, कुछ भी खाने के बाद चबाने में दिक्कत, नाक का बंद होना, सिर दर्द के साथ आंखों में दर्द, आंखों का लाल होना, आंखों में सूजन होना, आंखों की रोशनी कम हो जाना, आंखों को खोलने बंद करने में समस्या आने पर फौरन चिकित्सक से संपर्क करें।
फ़ोटो 23 मई मोहनिया -3
कैप्शन- मोहनिया के एक निजी क्लीनिक में ब्लैक फंगस के मरीज को देखते चिकित्सा कर्मी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।