नवनिर्वाचित विधायक से छात्र-युवाओं को जगी उम्मीद (उपचुनाव)
भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह ने रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में उच्च शिक्षा, रोजगार और स्टेडियम के विकास का वादा किया। छात्र-युवा कॉलेज स्थापित करने और पीजी की पढ़ाई शुरू करने की उम्मीद जता रहे हैं।...
भाजपा प्रत्याशी ने उच्च शिक्षा व रोजगार के मुद्दे पर लड़ा था उपचुनाव महिला अंगीभूत कॉलेज स्थापित एवं पीजी की शुरू करानी होगी पढ़ाई भभुआ, कार्यालय संवाददाता। रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायक अशोक कुमार सिंह छात्र-युवाओं में उम्मीद जगी है। उनसे छात्रों को जहां अंगीभूत महिला कॉलेज स्थापित कराने व पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की आस है, वहीं खिलाड़ियों का दक्षिणी इलाके में समृद्ध स्टेडियम खोलवाए जाने का उनपर भरोसा है। इसके अलावा स्वरोजगार की संभावना को लेकर सरल तरीके से ऋण उपलब्ध कराने की दिशा में पहल करने की भी उम्मीद है। चुनाव के दरम्यान भाजपा प्रत्याशी ने बातचीत के दौरान उच्च शिक्षा, रोजगार व गंगा का पानी रामगढ़ तक लाने का वादा किया था। अब इलाके के छात्र-युवा जीत दर्ज करने के बाद उनके द्वारा किए गए वादे को याद दिला रहे हैं। भभुआ से पीजी की पढ़ाई कर चुकी कुमारी सुमन कहती है कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रामगढ़, नुआंव व दुर्गावती प्रखंड आते हैं। दुर्गावती व नुआंव में एक भी अंगीभूत महिला कॉलेज नहीं है। रामगढ़ में अंगीभूत कॉलेज है, पर उसमें पीजी की पढ़ाई नहीं होती है। रामगढ़ की पुष्पा कुमारी कहती है कि वह आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में नामांकन लेकर पीजी की पढ़ाई कर रही है। यहां से दिलदारनगर जाकर आरा के लिए ट्रेन पकड़नी पड़ती है। फिर इसी रास्ते उसे लौटना भी पड़ता है। अगर यहां पीजी की पढ़ाई होती तो उसे आरा जाने की जरूरत नहीं पड़ती। खिलाड़ी राजेश कुमार ने नुआंव में समृद्ध स्टेडियम बनवाने की बात कही। कॉलेज स्थापित कराना जरूरी है स्नातक की पढ़ाई कर रहे छात्र निरज कुमार व नेहा कुमारी ने बताया कि रामगढ़ में उच्च शिक्षा के लिए एक अंगीभूत कॉलेज है। एक संबद्ध महिला कॉलेज भी है। लेकिन, पीजी की पढ़ाई की सुविधा नहीं है। भभुआ के एसवीपी कॉलेज में पीजी की पढ़ाई सिर्फ तीन विषयों में होती है। उन विषयों से पढ़ाई करनेवाले छात्र ही वहां नामांकन ले सकते हैं। ऐसे में उन्हें आरा, गाजीपुर, चंदौली व बनारस में पढ़ना पड़ता है। इससे अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। अगर नवनिर्वाचित विधायक दुर्गावती व नुआंव में अंगीभूत कॉलेज खोलवाने व उसमें पीजी की पढ़ाई कराने की दिशा में पहल करते तो उन्हें सहूलियत मिलती। फोटो- 23 नवंबर भभुआ- 2 कैप्शन- मोहनियां स्थित मतगणना केंद्र का शनिवार को निरीक्षण के दौरान महिला अधिकारी को निर्देशित करते डीएम सावन कुमार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।