कार्यालय परिचारी परीक्षा की तैयारी पूरी, डीएम ने की ब्रीफिंग
जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर 6806 परीक्षार्थी लेंगे परीक्षा में भाग जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर 6806 परीक्षार्थी लेंगे परीक्षा में भाग

जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर 6806 परीक्षार्थी लेंगे परीक्षा में भाग (युवा पेज) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कार्यालय परिचारी पद के लिए 11 मई को एक पाली में प्रारंभिक परीक्षा ली जाएगी। यह परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक ली होगी। जिले में बनाए गए 13 परीक्षा केंद्रों पर 6806 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए डीएम सावन कुमार की अध्यक्षता में जॉइंट ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। इसमें सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक, हॉल सुपरिटेंडेंट, उड़नदस्ता के अधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी केंद्रों पर सुरक्षा, गोपनीयता, समयपालन एवं परीक्षा नियमों के पालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने उड़नदस्ता दल को सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। डीएम ने विशेष रूप से यह निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी सुनिश्चित की जाए तथा केंद्र के भीतर और बाहर कड़ी निगरानी रखी जाए। पुलिस पदाधिकारियों को परीक्षा केंद्रों के चारों ओर पर्याप्त संख्या में बल तैनात करने को कहा गया, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। परीक्षार्थियों से अपील की गई है कि वह परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम डेढ़ घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचें एवं किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच आदि साथ लाने से परहेज करें। यह परीक्षा बिहार कर्मचारी चयन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से आयोजित की जाएगी। फोटो- 08 मई भभुआ- 00 कैप्शन- समाहरणाल के सभागार में परिचारी पद की परीक्षा को ले गुरुवार को आयोजित संयुक्त ब्रीफिंग में भाग लेते अधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।