Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsBihar Intermediate Exams 220 Students Absent in Chemistry and English Subjects

इंटरमीडिएट की परीक्षा में 220 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर जिले के 28 केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा में 220 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में रसायन विज्ञान की परीक्षा में 73 और दूसरी पाली में अंग्रेजी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 7 Feb 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
इंटरमीडिएट की परीक्षा में 220 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

पहली पाली में रसायन विज्ञान एवं दूसरी पाली में अंग्रेजी की ली गई परीक्षा प्रेक्षक, दंडाधिकारी व वरीय पदाधिकारी कर रहे थे परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर जिले के 28 केंद्रों पर चल री इंटरमीडिएट की परीक्षा में शुक्रवार को दोनों पालियों में 220 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में रसायन विज्ञान एवं दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय के परीक्षार्थियों की परीक्षा ली गई। पहली पाली में हुई रसायन विज्ञान की परीक्षा में 73 एवं दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 147 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग सहित जिले के वरीय पदाधिकारी केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व विधि-व्यवस्था के साथ कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने को लेकर प्रेक्षक, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं महिला पुरुष जवान तैनात किए गए थे। तीन स्तर पर जांच के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश कराया गया। परीक्षा कक्ष में वीक्षक द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की गाइडलाइन की जानकारी दी। उनसे कहा गया कि अगर किसी परीक्षार्थी के पास नकल की सामग्री है, तो वह अभी ही जमा करा दें। पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें