Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआBihar Education Project Creation of APAR ID for Student Data Collection

विद्यालयों में अपार आईडी अपलोड करने का अभियान शुरू (युवा पेज की लीड खबर)

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में छात्रों की शैक्षणिक जानकारी के लिए अपार आईडी का सृजन किया जा रहा है। इससे छात्रों को प्रमाण पत्रों की फाइल नहीं ले जानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 22 Nov 2024 08:25 PM
share Share

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में यू डायस के डेटा से अपार आईडी को स्कूलों में कर रहे सृजन अपार आईडी पर छात्रों की सभी शैक्षणिक जानकारी को किया जा रहा है संग्रह अभिभावकों के पहचान पत्र व छात्रों के आधार नंबर को किया जा रहा है जेनरेट भभुआ, एक प्रतिनिधि। जिले के विद्यालय में अपार आईडी अपलोड करने का अभियान शुरू किया गया। इससे छात्रों को यह लाभ होगा कि उन्हें किसी कार्य के लिए प्रमाण पत्रों की फाइल लेकर नहीं जानी पड़ेगी या कभी जानकारी लेनी होगी तो उन्हें फाइल में तलाशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसको लेकर विद्यालयों में शुरू अभियान के तहत छात्र-छात्राओं के यू डायस के डेटा से अपार आईडी को जेनरेट (सृजन) किया जा रहा है। यह काम हो जाने के बाद बच्चों को एक कार्ड निर्गत किया जाएगा, जिसके माध्यक्ष से उन्हें उनकी सभी शैक्षणिक स्थिति की जानकारी ऑनलाइन मिल जाएगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का डेटा अपार आईडी जेनरेट करने का निर्देश दिया है। अपार आईडी के माध्यम से छात्रों की सभी शैक्षणिक जानकारी को अपलोड किया जा रहा है। भविष्य में उन्हें जब यह पता करना होगा कि वह किस कक्षा में कितने अंक से पास हुए, किस वर्ष किस कक्षा व विद्यालय में पढ़ रहे थे, योग्यता आदि की जानकारी क्लिक करने पर उपलब्ध हो जाएगा। प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा वैसे छात्र जिनके आधार नंबर को यू डायस कोड पर एंट्री किया गया है, उनके यू डायस कोड के डेटा से अपार आईडी जेनरेट किया जा रहा है। अपार आईडी जेनरेट करने के लिए अभिभावकों के आधार एवं पहचान पत्र की आवश्यकता पड़ रही है। उनकी आईडी डालने के बाद अपार मॉड्यूल खुल रहा है, जिसमें छात्रों की जानकारी को शेयर कर जनरेट करने का काम किया जा रहा है। क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शिवकुमार गुप्ता, अखिलेश कुमार पंकज, चंदन कुमार, शोभनाथ सिंह, नागेंद्र तिवारी, जितेंद्र कुमार सिंह, बृजेश कुमार, संजय कुमार सिंह, भरत राम, ओम प्रकाश चौबे ने बताया कि जिन छात्रों का आधार नंबर यू डायस कोड पर स्कूल में अपलोड किया गया है, उनका अपार आईडी जेनरेट किया जा रहा है। यू डायस कोड पर छात्रों की जानकारी अपलोड होने पर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा, जबकि अपार आईडी जेनरेट होने से छात्रों की शैक्षणिक स्थिति की जानकारी मिलेगी। प्रमाण पत्र ढोने के झंझट से मिलेगा छुटकारा प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करना हो या फिर प्रमाण पत्र की जांच करनी हो, फाइल लेकर दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। विभाग से निर्गत कार्ड के नंबर से मोबाइल या लैपटॉप से सभी प्रमाण पत्रों को देखा जा सकता है। आईडी एवं आधार नंबर के माध्यम से सारी जानकारी मिल जाएगी। प्रधानाध्यापकों ने बताया कि अभी अपार आईडी जेनरेट करने का कार्य चल रहा है। इसके लिए अभिभावकों के आधार कार्ड एवं पहचान पत्र लिए जा रहे हैं। उनके आईडी को डालने के बाद छात्रों के आईडी के यू डायस कोड के माध्यम से उसे जनरेट किया जा रहा है। भविष्य में छात्र जितनी डिग्रियां हासिल करेंगे और जिन संस्थाओं में पढ़ाई करेंगे उसे संस्थान द्वारा सारी जानकारी अपलोड किया जाएगा। विद्यालयों में पहुंचने लगे हैं अभिभावक छात्रों की शैक्षणिक गतिविधि की जानकारी अपार आईडी पर अपलोड कराने के लिए शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों द्वारा अभिभावकों को जानकारी दी गई है। छात्रों द्वारा भी उन्हें बताई गई है। इसको लेकर अभिभावक अपना आधार कार्ड व पहचान पत्र लेकर विद्यालयों में पहुंच रहे हैं। मध्य विद्यालय निमी में शुक्रवार को छात्र शिवम कुमार, बृजमान कुमार, रागिनी कुमारी, स्वामी राज, निराशा कुमारी, पिंकी कुमारी, अभिषेक कुमार, सुग्रीव कुमार आदि छात्र अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे थे। अभिभावकों का कहना था कि पहले नहीं समझ सके थे। अब इसका फायदा समझ गए हैं। कोट छात्रों की शैक्षणिक जानकारी को अपार आईडी के माध्यम से अपलोड करने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिया गया है। वह छात्रों के अभिभावकों के आधार कार्ड एवं पहचान पत्र के नंबर के माध्यम से छात्रों की यू डायस कोड पर दी गई जानकारी को जेनरेट कर रहे हैं, ताकि छात्रों को सभी शैक्षणिक जानकारी को अपार आईडी पर देखी जा सके। दुर्गा प्रसाद एम आई एस प्रभारी शिक्षा विभाग फोटो 22 नवंबर भभुआ- 4 कैप्शन- भभुआ के मध्य विद्यालय निमी में शुक्रवार को छात्रों की शैक्षणिक जानकारी को अपार आईडी पर अपलोड करते एचएम व उपस्थित छात्र एवं अभिभावक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें