Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsBihar BSP Leader Criticizes Nitish Kumar s Progress Tour as Regression Journey

बसपा ने प्रगति यात्रा को बताया ‘दुर्गति यात्रा

(सिंगल) अब कुंभ जानेवालों की कम हुई संख्याअब कुंभ जानेवालों की कम हुई संख्याअब कुंभ जानेवालों की कम हुई संख्या

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 21 Feb 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on
बसपा ने प्रगति यात्रा को बताया ‘दुर्गति यात्रा

(सिंगल) भभुआ। बसपा के बिहार प्रदेश प्रभारी व बक्सर लोस क्षेत्र के प्रत्याशी रहे अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' को 'दुर्गति यात्रा' करार दिया। उन्होंने कहा कि कैमूर को अब तक ढंग का कोई शैक्षणिक संस्थान नहीं मिला। यह क्षेत्र शिक्षा के मामले में पिछड़ा हुआ है। धान का कटोरा कहे जाने वाले कैमूर व रोहतास के किसान बदहाल हैं। अस्पताल भगवान भरोसे हैं और रोजगार के नाम पर खोखले वादे किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जी ने कैमूर में 345 करोड़ की 169 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया, पर किसान वंचित रह गए। यात्रा के दौरान आमजनों की समस्याएं नहीं सुने। यहां उच्च शिक्षा, तकनीकी विकास, रोजगार और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार जरूरी है। बांग्लादेश से मैच जीतने पर जताई खुशी (पैनल) भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय के खेलप्रेमियों ने दुबई में चैम्पियन ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश से खेले गए मैच में टीम इंडिया की जीत पर खुशी व्यक्त की है। हरिशंकर सिंह, सुरेंद्र सिंह, विंध्याचल सिंह, रामकुमार सिंह, दशरथ साह, मुरारी पांडेय आदि ने बताया कि इस मैच में मोहम्मद शम्मी की घातक गेंदबाजी और शुभम गिल की शतकीय बल्लेबाजी से टीम इंडिया को आसान जीत मिली। अब कुंभ जानेवालों की कम हुई संख्या भगवानपुर। अब कुंभ स्नान करनेवालों की संख्या हो गई है। फरवरी माह की शुरुआत में प्रखंड के विभिन्न गांवों से काफी लोग गए थे। भगदड़ की घटना के बाद भी कुछ लोग दुबारा भी स्नान करने गए। गोपाल और दीप्ति ने बताया कि कुंभ स्नान करने जाना भक्तों की आस्था है। तपस्या स्वरूप शारीरिक कष्ट भी आनंद देता है। लेकिन, अब कुछ लोग भीड़ का बहाना बनाकर स्नान करने नहीं जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें