Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsBhbua Ward 25 Faces Severe Waterlogging Issues Due to Lack of Drainage

वार्ड 25, दर्जनों गलियां है कच्ची, बरसात में होता हैं जलजमाव

बोले भभुआ बोले भभुआ वार्ड 25, दर्जनों गलियां है कच्ची, बरसात में होता हैं जलजमाव नाली का इंतजाम नहीं होने से आसपास के

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 9 March 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
वार्ड 25, दर्जनों गलियां है कच्ची, बरसात में होता हैं जलजमाव

बोले भभुआ वार्ड 25, दर्जनों गलियां है कच्ची, बरसात में होता हैं जलजमाव नाली का इंतजाम नहीं होने से आसपास के खाली जमीन एवं गलियों में बहता है पानी बरसात के दिनों में मोहल्ले में रहने वाले लोगों का घर तक पहुंचना होता हैं मुश्किल भभुआ,एक प्रतिनिधि। शहर के पूर्व उत्तर किनारे पर वार्ड नंबर 25 स्थित है। इस वार्ड में लगभग 70 फ़ीसदी नई कालोनियां बसी है। नगर परिषद की ओर से गली नाली का निर्माण नहीं कराए जाने से लोगों को घर तक पहुंचने में काफी दिक्कत होती है। खासकर बरसात के दिनों में तो स्थिति यह हो जाती है कि लोगों का पैदल घर तक पहुंचना मुश्किल होता है। चार पहिया वाहन की बात कौन करें, बाइक भी लोगों को पूरब पोखरा से सोनहन जाने वाली सड़क के किनारे किसी परिचित के घरों में खड़ा करना होता है। इसके बाद लोग घर तक पहुंचते हैं। मोहल्ले के मुन्ना तिवारी ,निलेश कुमार, विनोद कुमार, सिपाही शर्मा आदि ने बताया कि लगभग 15 वर्षों से हम लोग यहां घर बनाकर रह रहे हैं। शहर में स्थित होने के बाद भी नगर परिषद को हम लोग टैक्स देते हैं। मोहल्ला भी नहर के किनारे बसा है। इसके बावजूद भी नगर परिषद की ओर से गली नाली का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। जबकि इस मोहल्ले में गली नाली का निर्माण हो जाए तो एक इंच जमीन भी जलजमाव की चपेट में नहीं रहेगा। चुकी बगल में नहर है और पूरा पानी निकल जाएगा। नगर परिषद से कई बार गुहार लगाई गई, अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को कई बार लिखित आवेदन दिए गए। लेकिन इसके बावजूद भी अब तक कोई पहल नहीं हुई । वहीं कुछ लोगों ने बताया कि अभी हाल के दिनों में नगर परिषद के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से शिकायत करने पर उन्होंने आश्वासन दिया है, लेकिन यह आश्वासन का कार्य काफी दिनों से चल रहा है। जनप्रतिनिधियो व अफसरो के आश्वासन के बाद भी अब तक समस्या का समाधान नही हो सका और लोगो परेशानी झेल रहे है। मुहल्ले के लोगो का कहना है कि आखिर कब समस्या दुर होगी। फोटो परिचय 09-भभुआ-01-शहर के वार्ड 25में कच्ची गली से आने जाने को मजबुर हैं मुहल्ले के लोग कोट शहर के किनारे वार्ड बसा हैं नई कॉलोनी है। नगर परिषद की ओर से गली नाली का निर्माण नहीं कराए जाने से मोहल्ले में रहने वालों को काफी दिक्कत हो रही है। शरद चंद्र चौधरी नई कॉलोनी होने की वजह से सभी लोगों के घरों का लेवल नहर की सड़क से ऊंचा है। जिसके कारण बरसात के दिनों में घर तक पानी नहीं पहुंच रहा है, लेकिन आने जाने में काफी दिक्कत होती है। रवि प्रकाश सिंह मोहल्ले में दो दर्जन से अधिक गलियां कच्ची है, नगर परिषद में गली नाली के निर्माण के लिए कई बार आवेदन दिए गए ,लेकिन अभी तक पहल नहीं की गई है। उमा शंकर तिवारी गली नाली का निर्माण नहीं होने से बरसात के दिनों में हम लोग अपने घरों तक बाइक भी नहीं ला पाते हैं,बाइक सड़क के किनारे किसी परिचित के यहां खड़ा करना पड़ता है। दिनेश कुमार यादव घरों से निकलने वाला गंदा पानी आस पास की खाली जमीन में जमा होता है, जिससे जल जमाव होता है और सड़क से होकर गुजरने पर काफी दुर्गंध देता है। सोनू कुमार नगर परिषद अगर इस नई कॉलोनी पर ध्यान देता तो इस मोहल्ले में जलजमाव नहीं होता और इस मोहल्ले की खूबसूरती अच्छी होती। दिलीप कुमार मोहल्ले में घरों का निर्माण कराया गया है, लेकिन नाली गली का इंतजाम नहीं होने से बाजार से घर तक छोटे वाहन नहीं आ पाते हैं, जिससे जरूरत के सामान को सर पर उठा कर लाना पड़ता है। भानु प्रताप सिंह नहर के किनारे वार्ड के बसे होने से इस वार्ड में जलजमाव की कभी समस्या नहीं होगी, अगर नगर परिषद इसे ध्यान देकर गली नाली का निर्माण कर दे। राम जन्म राम बोले भभुआ, ​शहर के ददरा रोड में बना हंै 30 सीट का शौचालय, पानी के आभाव में बंद शौचालय के पास बोरिंग की नहीं है व्यवस्था, 100 मीटर की दूरी पर काली मंदिर के पास की बोरिंग हैं बंद शौचालय के ऊपर लगाई गई है टंकी, पानी नहीं होने से कई जगह बिखरे हुए हैं टंकी एवं पाइप भभुआ, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद की ओर से स्वच्छ रखने और खुले में शौच मुक्त करने के लिए शहर की पूरब दक्षिण तरफ सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया हैं। वहां सार्वजनिक शौचालय 30 सीट का बनाया गया है। शौचालय में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था हैं। लेकिन पानी नहीं होने की वजह से यह शौचालय सिर्फ शोभा की वस्तु बनी हुई है। शौचालय के पास नगर परिषद की ओर से बोरिंग नहीं कराई गई, पास में लगभग 100 मीटर की दूरी पर शहर के मां काली का मंदिर हैं। जहां पर बोरिंग है, लेकिन वह पूरी तरह से खराब है। आसपास के रवि कुमार, प्रशांत कुमार सिंह ,मनोज कुमार पांडेय, सुमित रंजन, प्रमोद कुमार राम आदि ने बताया कि शुरू के दिनों में जब शौचालय का निर्माण कराया जा रहा था तो उस समय कहा गया था काली मां के स्थान पर जो बोरिंग कराई गई हैं, उसी से यहां पानी की आपूर्ति कराई जाएगी। लेकिन वह बोरिंग बनने के साथ ही कार्य में नहीं आई। यहां पानी का कोई इंतजाम नहीं हो सका। जिसकी वजह से इसका उपयोग नहीं हो रहा हंै। अगर कोई व्यक्ति आकर यहां शौच कर देता है तो इतना अधिक दुर्गंध आता है कि इस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद की ओर से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण तो कराया गया, लेकिन जब इसकी व्यवस्था ही नहीं की गई तो इसे बनाने का लोगों को क्या लाभ मिला। अगर इसकी शिकायत नगर परिषद में की जाती है तो लोगों का कहना होता है की इंतजाम किया जाएगा, लेकिन कब तक किया जाएगा यह कोई नही बता पाएगा। सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से लोग खुले में करते हैं शौच मोहल्ले में ज्यादा तर नई कालोनियां बसी हैं कुछ पुराने लोग हैं जो की काफी समय से इधर रहते हैं। जिन लोगों ने अपने नए घर का निर्माण कराया हैं, उनके घर में शौचालय उपलब्ध हैं। लेकिन जो पुराने लोग हैं उन लोगों के घर में शौचालय नहीं हैं, सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हुआ हैं। लेकिन इसका उपयोग नहीं किया जा रहा है। जिसका नतीजा है कि लोगों की खुले में शौच करना पड़ता है। नगर परिषद की ओर से अगर इसे चालू कर दिया जाता तो शहर को साफ रखने में काफी मदद मिलती। आसपास के लोगों ने बताया क्योंकि यह मोहल्ला शहर के अंतिम छोर पर है। ऐसे में लोग टहलने आदि के लिए इधर आते हैं और शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कत होती है। फोटो परिचय 09-भभुआ-02-शहर के वार्ड 25स्थित ददरा जाने वाली सड़क में बना सार्वजनिक शौचालय बदहाल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।