Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsBhairopur Triumphs Over Pahadiya in Cricket Tournament Match

टूर्नामेंट के दूसरे मैच में भैरोपुर ने पहड़ियां को हराया

भैरोपुर ने पहड़िया को 56 रनों से हराया। भैरोपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाये। पहड़िया की टीम कैप्टन नीरज कुमार यादव के 56 रनों के बावजूद 108 रन पर सिमट गई। अंपायरिंग भभुआ के विकास और अमन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 5 March 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on
टूर्नामेंट के दूसरे मैच में भैरोपुर ने पहड़ियां को हराया

भैरोपुर के 146 के जवाब उतरी पहड़िया की टीम 108 रन पर सिमटी पहड़िया के नाबाद कैप्टन के 56 रन के योगदान के बाद भी खाई मात (युवा पेज) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में बुधवार को खेल प्रोत्साहन क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में भैरोपुर ने पहाड़ियां को हरा दिया। वहीं बुधवार को टूर्नामेंट के दुसरे मैच में भैरोपुर एलेवन व पहड़ियां एलेवन के बीच खेला गया। जिसमें भैरोपुर ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित ओवरों में दो विकेट खोकर 146 रन बनाया। जवाब में बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरी पहड़ियां की टीम ने कैप्टन नीरज कुमार यादव (नाबाद 56 रन) की आक्रामक बैटिंग के बावजूद 3 विकेट पर 108 रनों पर हीं सिमट कर रह गई, जिससे पहाड़ियां की टीम 56 रनों से पराजित हो गई। मैच के अंपायरिंग भभुआ के विकास व अमन ने किया। जबकि कमेंटेटर की भूमिका विकास व नन्हें पाठक ने निभाई। इससे पहले उद्घाटन मैच में रामगढ़ एकादश की टीम ने टोड़ी को हराया था। इस मैच में रामगढ़ के आदर्श (17 गेंद पर 46 रन) द्वारा ताबड़तोड़ रन लेने की बदौलत टोड़ी एकादश के विरुद्ध कुल 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 127 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में टोड़ी की टीम एकादश की टीम संघर्ष करते हुए निर्धारित ओवर खेलती हुई 4 विकेट पर 118 रन हीं बना सकी। इस तरह से रामगढ़ की टीम ने टोड़ी एकादश की टीम पर 9 रनों से हराया था। मौके आयोजक कमलेश सिंह की देखरेख में मिट्ठू सिंह माही, अंटू सिंह, सत्येन्द्र कुमार यादव, सोनू सिंह, मोहित रफ्तार आदि ने भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें