ड्रेनेज सिस्टम में तब्दील होगें भभुआ शहर के सभी मुख्य नाले
पेज चार की लीड खबर ---पटना का टॉस्कपेज चार की लीड खबर ---पटना का टॉस्क ड्रेनेज सिस्टम में तब्दील होगें भभुआ शहर के सभी मुख्य नाले

पेज चार की लीड खबर ---पटना का टॉस्क ड्रेनेज सिस्टम में तब्दील होगें भभुआ शहर के सभी मुख्य नाले नगर परिषद में योजना बनाकर भेजी हैं विभाग में, आठ पार्ट में ड्रेनेज सिस्टम का होगा निर्माण नगर विकास विभाग की ओर से दो ड्रेनेज सिस्टम की दी हुई हंै स्वीकृति, निविदा की प्रक्रिया होगी शुरू भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर में गंदे पानी की निकासी के लिए हिंदुस्तान अखबार की ओर से 10 दिनों से की जा रही पड़ताल में कई जगह मुख्य नाले के जाम होने, मुख्य नाले के ढक्कन टूटे होने की वजह से उसमें कूड़ा जाने या फिर नाले की दीवार टूटने से जाम होने आदि की समस्या सामने आई। जिसको लेकर अपने अखबार में प्रकाशित किया गया। रविवार को शहर के कलेक्ट्रेट पथ से पंडा जी के पोखरा जाने वाली मुख्य सड़क में नाले में ढक्कन नहीं लगाए गए थे। जिसको लेकर नगर परिषद के जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं शहर के बुद्धिजीवी लोगों के बीच बातचीत के क्रम में यह बात सामने आई की 15 से 20 वर्ष पूर्व शहर का आकार इतना बड़ा नहीं था, शहर के आकार एवं आबादी की दृष्टि से गंदे पानी के निकासी के लिए नाले का इंतजाम किया गया था। जिससे कि लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी नदी या नहर में जाता था। लेकिन अब शहर का आकार बड़ा हुआ हैं, आबादी भी बढ़ी है, नई कालोनियां भी बसी है। ऐसे में अब नाला से गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिसका नतीजा हंै कि कई जगह नाला जाम हो रहा है और वाहनों के आवागमन से नाले के ढक्कन टूट रहे हैं। नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने बताया कि शहर के पानी निकासी की समस्या को देखते हुए शहर को पूरी तरह से ड्रेनेज सिस्टम से लैस करने की योजना बनाई गई है । ड्रेनेज सिस्टम आठ पार्ट में बनी योजना की स्वीकृति के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा गया है। वही जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने बताया कि यह योजना कुल 22 करोड़ रुपए की है। अगर यह योजना स्वीकृत हो जाती हैं तो शहर के जलजमाव की समस्या से निजात मिल जाएगा। वहीं अधिकारियों ने बताया कि अभी नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से दो योजना की स्वीकृति दी गई है। जिसमें पहली योजना शहर के जगजीवन स्टेडियम के मुख्य गेट से एकता चौक तक और दूसरी योजना एकता चौक से कैमूर स्तंभ तक की स्वीकृत हुई है। इस योजना का जल्द ही निविदा निकल जाएगी। संवेदक चयन होने के बाद इस योजना पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि शहर में तीन तरफ से नहर एवं नदी बहती है। अगर सभी ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण कर दिया जाता है तो शहर में जलजमाव की समस्या नहीं रहेगी। अधिकारियों ने यह भी बताया कि कुछ जगहों पर नाला जाम होने या ढक्कन टूटने की शिकायत मिली है। जिसका जल्दी ही मरम्मती कर उसे दुरुष्त किया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि मुख्य नालों की सफाई दोपहर के बाद सफाई कर्मियों से कराई जाती है । हालांकि मुख्य नाला की सफाई के लिए अलग से कर्मी तैनात नहीं किए गए हैं। लेकिन जल्द ही कर्मियों की अलग से तैनाती की जाएगी जो की मुख्य नाला की सफाई को नियमित रूप से देखें। फोटो परिचय 09-भभुआ-03- शहर के वार्ड 18स्थित डा.विजय सिंह वाली गली में नाली में ढक्कन नही, नाला जाम कोट शहर में घरों से निकलने वाले गंदे पानी के निकासी की समस्या को देखते हुए ड्रेनेज सिस्टम बनाने की योजना तैयार की गई है। इस योजना को आठ पार्ट में बनाकर नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा गया है। विभाग की ओर से अगर सभी योजनाओं की स्वीकृति मिल जाती है, तो इस शहर में जलजमाव की समस्या नहीं रहेगी और लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी आसानी से नदी एवं नहर में चला जाएगा। विकास तिवारी बबलू ,सभापति ,नगर परिषद भभुआ शहर के घरों से निकलने वाले गंदे पानी के निकासी के लिए आबादी एवं शहर की स्थिति को देखते हुए 15से 20 वर्ष पूर्व नाले का निर्माण कराया गया था। अब शहर की आबादी बढ़ी है, घनत्व भी बढ़ा है, इस कारण इस नाले से गंदे पानी के निकासी में दिक्कत आ रही है। विभाग की ओर से दो योजनाओं की स्वीकृति मिली है। जिसे अब निविदा की प्रक्रिया में भेजा जाएगा, निविदा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन योजनाओं पर काम शुरू कराया जाएगा। संजय उपाध्याय ,कार्यपालक पदाधिकारी ,नगर परिषद भभुआ शहर के तीन तरफ से नदी एवं नहर बहती है, इसके बावजूद भी शहर बरसात के दिनों में जलजमाव की चपेट में रहता है । सामान्य दिनों में भी शहर में लगभग आधा दर्जन जगहों पर बड़े पैमाने पर जलजमाव होता है । अगर नगर परिषद की ओर से शहर को ड्रेनेज सिस्टम से लैस कर दिया जाता है तो यहां जलजमाव की समस्या नहीं रहेगी। शहर के विभिन्न वार्डो में हो रहे जलजमाव की समस्या अगर दुर हो जाती तो शहरवासियो को राहत मिल जाती। कामता चौधरी भभुआ शहर के मुख्य सड़कों पर बरसात के दिनों में अस्थाई जलजमाव होता है, जो की बरसात खत्म होने के कुछ घंटे बाद समाप्त हो जाता है। लेकिन कुछ ऐसी जगह है, जहां की अस्थाई रूप से जलजमाव हो रहा है। नगर परिषद की ओर से पानी निकासी के लिए बेहतर इंतजाम नहीं किए जाने से शहर के लोगों को बीमारी की आशंका बनी हुई है। शहर में विभिन्न वार्डो में जलजमाव के कारण बीमारी फैलने की भी आशंका बनी रहती है,जिससे मुहल्लेवासियो को परेशानी होती है। धीरज चौधरी ,भभुआ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।