फर्जी डीटीओ को संरक्षण देने वाला थानाध्यक्ष गिरफ्तार
फर्जी डीटीओ सहित तीन लोगों की निशानदेही पर थानाध्यक्ष की हुई गिरफ्तारी, कैमूर एसपी ने थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को भेजा था...
फर्जी डीटीओ सहित तीन लोगों की निशानदेही पर थानाध्यक्ष की हुई गिरफ्तारी
कैमूर एसपी ने थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को भेजा था बारुण
भभुआ। हिन्दुस्तान संवाददाता
फर्जी डीटीओ को संरक्षण देने वाले औरंगाबाद जिले के बारुण थाना के थानेदार बीरेन्द्र पासवान को कैमूर पुलिस ने मंगलवार को उसी के थाने से गिरफ्तार कर लिया। फर्जी डीटीओ द्वारा जब्त किए गए एक ट्रक को भी पुलिस ने बारुण थाना परिसर से बरामद किया है। एसपी दिलवाज अहमद ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि बारुण थानाध्यक्ष बीरेन्द्र पासवान फर्जी डीटीओ बनकर कैमूर में अवैध वसूली कर रहे अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रहा था।
उन्होंने बताया कि फर्जी डीटीओ बनकर कैमूर के जीटी रोड पर ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे तीन अपराधियों को पुलिस टीम ने रविवार की देर रात गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार लोगों मो. संजीद अख्तर, परवेज अंसारी एवं वसीम अंसारी की निशानदेही पर बारुण थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी की गई है। फर्जी डीटीओ बने मो. संजीद ने पुलिस के समक्ष यह कबूल किया है कि उसके इस गैरकानूनी काम में बारुण थानाध्यक्ष मदद करता था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार फर्जी डीटीओ द्वारा दिए गए बयान के आधार पर मोहनियां डीएसपी रघुनाथ सिंह से मामले की जांच कराई गई। जांच में यह तथ्य सामने आया है कि बारुण थानाध्यक्ष द्वारा फर्जी डीटीओ बनकर जीटी रोड पर ट्रकों से वसूली करने वाले अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा था। एसपी ने बताया कि फर्जी डीटीओ व थानाध्यक्ष के मोबाइल कॉल का डिटेल निकाला गया, जिसमें दोनों को आपस में बात करने का साक्ष्य पाया गया।
उन्होंने बताया कि फतेहपुर के मो. इरशाद के खाली ट्रक को फर्जी डीटीओ गिरोह ने पकड़ लिया था। ट्रक का कागजात जाली बताकर गिरोह के सदस्य डेढ़ लाख रुपयों की मांग कर रहे थे। फर्जी डीटीओ द्वारा जब्त ट्रक को बारुण थाना परिसर में खड़ा किया था। जांच में यह पाया गया कि थाने में खड़े ट्रक को थानाध्यक्ष द्वारा इंट्री भी नहीं की गई थी। मालूम हो कि बीरेन्द्र पासवान पूर्व में कैमूर के मोहनियां सहित जिले के कई थानों में थानाध्यक्ष के पद पर रह चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।