फेनी चक्रवाती तूफान से मौसम विभाग ने किया अलर्ट

तेज हवा के बीच कैमूर में बूंदाबांदी से आमजनों को मिली राहत, बूंदाबांदी व बादल से तापमान लुढ़का, 44 से 37 डिग्री पर...

हिन्दुस्तान टीम भभुआFri, 3 May 2019 07:49 PM
share Share

तेज हवा के बीच कैमूर में बूंदाबांदी से आमजनों को मिली राहत

बूंदाबांदी व बादल से तापमान लुढ़का, 44 से 37 डिग्री पर पहुंचा

भभुआ। नगर संवाददाता

पटना के अनिसाबाद स्थित भारत मौसम विभाग ने फे नी चक्रवाती तुफान को लेकर कैमूर जिले को अलर्ट किया है। उक्त कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पूरे शाहाबाद रेंज को सावधान रहने का चेतावनी दी है। भारत मौसम विभाग के पटना स्थित कार्यालय से जारी चेतावनी पत्र में कैमूर जिले को सावधान रहने की चेतावनी दी है। पत्र में कहा गया है कि मौसम विभाग के रडार के मुताबिक शुक्रवार की शाम करीब 4.50 बजे फे नी चक्रवाती तूफान उक्त जिलों में अपना प्रभाव डाल सकता है। मौसम विभाग ने उक्त समय से दो या तीन घंटा बाद भी तूफान आने की संभावना जताई गई है। विभाग ने यह भी चेताया है कि चक्रवाती तुफान के दौरान 40 से 50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी।

उधर, शुक्रवार की दोपहर तेज हवा के साथ बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दोपहर में अचानक आसमान में बादल घिर आए और तेज हवा चलने लगी। उसी दौरान जिले के मोहनियां भभुआ के बीच के कुछ गांवों में यहां तक कि भभुआ शहर के उत्तरी छोर पर बूंदाबादी भी हुई, जिससे सड़कें भींग गई। हवा में नमी रहने के चलते तापमान काफी नीचे आ गया है। गुरुवार तक 44 डिग्री सेल्सियस रहने वाला अधिकतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस लुढ़ककर 37 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। तेज हवा और उसमें नमी के चलते लोगों ने काफी राहत मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें