गला घोंट तेजाब से नहलाने के बाद किशोर को लटकाया था पेड़ से

परिजनों ने सदर अस्पताल में मृतक की शिनाख्त की, कराया गया पोस्टमार्टम, नौवीं कक्षा का था छात्र, परिजनों ने नगर थाने में दर्ज कराई हत्या की...

हिन्दुस्तान टीम भभुआMon, 7 May 2018 08:42 PM
share Share

परिजनों ने सदर अस्पताल में मृतक की शिनाख्त की, कराया गया पोस्टमार्टम

नौवीं कक्षा का था छात्र, परिजनों ने नगर थाने में दर्ज कराई हत्या की एफआईआर

भभुआ। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव से पश्चिम बधार में रविवार की शाम पेड़ से लटकते बरामद किशोर के शव की शिनाख्त सोमवार को सदर अस्पताल में उसके परिजनों ने की है। मृतक 15 वर्षीय राहुल कुमार उर्फ रंजन सोनहन थाना क्षेत्र के भोखरा गांव के भागवत प्रसाद बिंद का पुत्र था। भागवत का मकान भभुआ शहर के वार्ड 11 में भी है, जहां रहकर राहुल शहर के आरपीएस स्कूल की नौवी कक्षा में पढ़ता था। सदर अस्पताल में मिले मृतक के दादा लाल बहादुर बिंद ने बताया कि रविवार की शाम तीन बजे के बाद राहुल जब नहीं दिखा, तो उनलोगों ने उसकी तलाश शुरू की। पूरी रात तलाशने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका।

उन्होंने बताया कि राहुल अपने मित्र अखलासपुर निवासी हर्षित कुमार के पास गया था। उसके पास परिवार के लड़के अजीत कुमार को सोमवार की सुबह भेजा गया। हर्षित की मां ने अजीत को बताया कि उसका बेटा पढ़ने गया है। रविवार की शाम में चार बजे चार लड़के उसके घर आए थे। सभी बाजार में च्वामिन खाने गए थे। उसके बाद वे लोग कहां गए उसे पता नहीं है। अजीत अखलासपुर से आरपीएस स्कूल गया और हर्षित से राहुल के बारे में पूछताछ की। हर्षित ने उसे बताया कि राहुल कल जहर खाकर फांसी लगाने की बात कह रहा था। लेकिन, परिजनों को सोमवार की सुबह दस बजे तक पता नहीं था कि राहुल कहां है?

उन्होंने बताया कि सूचना पर जब वे सदर अस्पताल पहुंचे और शव को देखे तो दहाड़ मार रोने लगे। परिजनों ने आशंका जताई कि राहुल की हत्या गला दबाकर व तेजाब से नहलाकर करने के बाद उसके शव को पेड़ से शव को लटका दिया गया। परिजनों ने बताया कि आठ माह पहले भी राहुल को बदमाशों ने मारपीट कर साइकिल छिन ली थी। तब उसका वाराणसी में एक माह तक इलाज कराया गया। युवक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल के डॉ. सिद्धार्थ राज सिंह ने किया। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सतेन्द्र राम ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

फोटो- 07 मई भभुआ- 4

कैप्शन- सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस के पास सोमवार को रोते-बिलखते मृत छात्र के परिजन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें