फर्जी आधार कार्ड बनाने की सूचना पर साइबर कैफे की जांच
बीडीओ की ओर से की गई जांच में नहीं मिले आपत्तिजनक कागजात बीडीओ की ओर से की गई जांच में नहीं मिले आपत्तिजनक कागजात
बीडीओ की ओर से की गई जांच में नहीं मिले आपत्तिजनक कागजात रामपुर, एक संवाददाता। पैक्स चुनाव में उपयोग करने के लिए गलत नाम-पता के साथ आधार कार्ड बनवाने की सूचना पर बीडीओ दृष्टि पाठक ने शनिवार को कई साइबर कैफे की जांच की। हालांकि इस दौरान किसी साइबर कैफे से आपत्तिजनक दस्तावेज नहीं मिली। बीडीओ ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ वैसे लोग साइबर कैफे से गलत आधार कार्ड बनवा रहे हैं, जो रहनेवाले दूसरे गांव के हैं और मकान बनवाकर दूसरी जगह रह रहे हैं तथा उनका नाम पैक्स चुनाव की मतदाता सूची में शामिल हैं। वह मतदाता सूची वाले पैक्स क्षेत्र के लिए आधार कार्ड बनवाने की सूचना पर जांच करने आए थे। उनके द्वारा बेलांव, आरडी 184, सबार, अमांव आदि जगहों के साइबर कैफे में जांच की गई। लेकिन, दुकान से कोई आपत्तिजनक चीजें नहीं मिलीं। जांच दल में करमचट थानाध्यक्ष विकास कुमार के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी व जवान थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।