Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआAyurveda Day Celebrated Recognition for Herbal Medicine Contributions in Kaimur

आरएसएस ने आयुर्वेद दवा बनाने वाले को किया सम्मानित (पेज चार)

धन्वंतरी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति पर चर्चा की गई। भगवानपुर में कमलेश सिंह को फाइलेरिया की दवा तैयार करने के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने कैमूर क्षेत्र में 100 से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 29 Oct 2024 08:32 PM
share Share

धन्वंतरी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में आयुर्वेट चिकित्सा पद्धति पर चर्चा कैमूर के जंगल व पहाड़ी क्षेत्र में 100 से अधिक जड़ी-बूटी की पहचान की भगवानपुर, एक संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को आयुर्वेद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान कसेर गांव निवासी व डिग्री कालेज के पूर्व प्रधान लिपिक कमलेश सिंह को जड़ी-बूटियों से फाइलेरिया की दवा तैयार कर मरीजों को ठीक करने के लिए सम्मानित किया गया। आरएसएस के खंड संचालक अरुण अग्रवाल व भोजपुर कवि पांडेय ने उन्हें अंगवस्त्र व तैलचित्र देकर सम्मानित किया। कमलेश सिंह ने बताया कि उनके द्वारा तैयार की गई दवा से अबतक तीन-चार फाइलेरिया के रोगी ठीक हुए हैं। जो रोग एलोपैथिक चिकित्सा से ठीक नहीं होते हैं, वह आयुर्वेद दवा से ठीक हो सकते हैं। कैमूर के मैदानी भाग से लेकर जंगल व पहाड़ी क्षेत्र में 100 से अधिक जड़ी-बूटी की पहचान उनके द्वारा की गई है, जिससे विभिन्न रोगों की आयुर्वेद दवा बनाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर सुनील अग्रवाल सहित आरएसएस के कई स्वयंसेवक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें