शिविर में राजस्व संबंधी आवेदन मिले (पैनल)
भगवानपुर में प्रखंड कार्यालय परिसर में जागरूकता सह समाधान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें राजस्व से संबंधित मामलों की अधिकता रही। एडीएम ओम प्रकाश मंडल ने अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही, आग से...
भगवानपुर। प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को जागरूकता सह समाधान शिविर लगा, जिसमें सर्वाधिक मामले राजस्व से संबंधित आए। एडीएम ओम प्रकाश मंडल ने इसके निष्पादन के लिए राजस्व अधिकारियों, सीओ व भूमि सुधार उपसमाहर्ता को निर्देश दिया। सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं व इसके लाभ लेने के तरीके से अवगत कराया। एडीएम ने रामगढ़ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण कर कर्मियों को निर्देशित किया। फोटो- 08 जनवरी भभुआ- 00 कैप्शन- भगवानपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को आयोजित शिविर में राजस्वक संबंध मामले की सुनवाई करते एडीएम ओम प्रकाश मंडल व अन्य। आग से दो बच्ची झुलसी, कराया इलाज भभुआ। जिले के भभुआ व कुदरा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आग से दो बच्चियां झुलस गयीं। झुलसी बच्चियों में भभुआ थाना क्षेत्र के परसियां गांव की दिप्ती शर्मा व कुदरा थाना क्षेत्र के झलखोरिया की संध्या कुमारी शामिल हैं। उनके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में लाया गया, जहां के चिकित्सक ने दोनों बच्चियों को बर्न वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। हालांकि स्वास्थ्य में सुधार है। हि.प्र. छत से गिरकर गाजीपुर का ग्रामीण जख्मी भभुआ। नगर थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव में छत से गिरकर एक ग्रामीण हो गया। घायल गाजीपुर गांव निवासी बलवीर कुमार है। आनन-फानन में उसके परिजनों द्वारा उसे सदर अस्पताल लाया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने घाव की ड्रेसिंग की। डॉक्टर द्वारा जांच कर उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज किया। परिजनों ने बताया कि पहले से स्वास्थ्य में सुधार देखा जा रहा है। इलाज चल रहा है। हि.प्र. न्यायालय के दो वारंटी पकड़ाए भभुआ। नगर थाने की पुलिस ने न्यायालय के दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटियों में भभुआ शहर के वार्ड 22 निवासी विक्की साह व विशाल साह शामिल हैं। दोनों गिरफ्तार वारंटियों का स्वास्थल परीक्षण सदर अस्पताल में कराने के बाद पुलिस द्वारा उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया। हि.प्र. सड़क का सीमांकन नहीं होने से चौड़ाई कम भगवानपुर। प्रखंड की भगवानपुर-भभुआ मुख्य सड़क का सीमांकन नहीं हो रहा है, जिससे सड़क के दोनों तरफ की जमीन में खेती के लिए हर साल भूमि की कटाई की जाने लगी है, जिससे सड़क की चौड़ाई घट रही है। इससे सड़क किनारे लगे पेड़ की जड़ों की मिट्टी हट जाने से वह भी नष्ट हो रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, तेज हवा के कारण ऐसे पेड़ गिर जा रहे हैं, जिसपर पथ निर्माण विभाग का ध्यान नहीं है। रामपुर प्रखंड में पुस्तकालय नहीं होने से दिक्कत रामपुर। प्रखंड क्षेत्र में एक भी पुस्तकालय नहीं है। प्रखंड प्रशासन व जनप्रतिनिधि के स्तर पर इस दिशा में ठोस पहल नहीं की गई, जिससे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करनेवाले छात्रों को दिक्कत हो रही है। अजय कुमार व दिनेश बिंद ने बताया कि वह लोग एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। उनके परिजन महंगी किताब खरीदने में अक्षम हैं। अगर लाइब्रेरी होती तो उन्हें दिक्कत नहीं होती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।