Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsAnnual Exams for 11th Grade Begin Today in Bihar Schools

प्लस टू स्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉलेज में आज से शुरू होगी 11वीं की वार्षिक परीक्षा

युवा पेज की लीड खबर युवा पेज की लीड खबर प्लस टू स्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉलेज में आज से शुरू होगी 11वीं की वार्षिक परीक्षा विज्ञान

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 16 March 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
प्लस टू स्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉलेज में आज से शुरू होगी 11वीं की वार्षिक परीक्षा

युवा पेज की लीड खबर प्लस टू स्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉलेज में आज से शुरू होगी 11वीं की वार्षिक परीक्षा विज्ञान कला वाणिज्य संकाय एवं वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थी वार्षिक परीक्षा में होंगे शामिल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 11वीं में अध्ययनरत छात्रों को परीक्षा में शामिल होने का मिला निर्देश भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर जिले के सभी प्लस टू स्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉलेज में आज यानि सोमवार से 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा आयोजित होगी। जिसकी तैयारी सभी इंटरमीडिएट कॉलेज एवं प्लस टू स्कूल प्रशासन की ओर से की जा चुकी है। 11वीं की वार्षिक परीक्षा में विज्ञान कला वाणिज्य संकाय एवं वोकेशनल कोर्स से जुड़े छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। इंटरमीडिएट कॉलेज एवं प्लस टू स्कूल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 11 वीं की वार्षिक परीक्षा दो पालियां में संपन्न कराई जाएगी। दोनों पालियां में विज्ञान कला वाणिज्य एवं वोकेशनल कोर्स में पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राएं भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि विज्ञान संकाय की पहली पाली में भौतिक विज्ञान एवं दूसरी पाली में रसायन विज्ञान की परीक्षा होगी। वही कला संकाय के छात्र-छात्राओं की पहली पाली में तर्क शास्त्र एवं दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान की परीक्षा होगी। वा्ज्यिय संकाय पहली पाली में इंटर्नशिप एवं दूसरी पाली में एकाउंटेंसी की परीक्षा होगी। वोकेशनल कोर्स के छात्र-छात्राओं की पहली पाली में फाउंडेशन कोर्स एवं दूसरी पाली में इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड वन की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इंटरमीडिएट कॉलेज एवं प्लस टू स्कूल प्रशासन का कहना है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सख्त निर्देश दिया है कि 11वीं की कक्षा में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य है। वही वार्षिक परीक्षा में उन्हें पास करना है । 11वीं की वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं होने और परीक्षा में सफल नहीं होने वाले छात्र-छात्राओं को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटरमीडिएट की मुख्य परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं देगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 11वीं की वार्षिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। वही प्रश्न पत्र भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से भेजे जा रहे हैं। ऐसे में 11वीं की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की मूल्यांकन रिपोर्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की पोर्टल पर ऑनलाइन भेजी जाएगी। जिससे कि समिति को यह जानकारी मिल सके कि कौन-कौन छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया है और किन-किन छात्रों के क्या परिणाम है। वार्षिक परीक्षा में भाग लेना है अनिवार्य बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 11वीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में इंटरमीडिएट के प्रथम वर्ष की पढ़ाई करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को इस वार्षिक परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य है। प्लस टू स्कूल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार विज्ञान कला वाणिज्य एवं वोकेशनल कोर्स के छात्र-छात्राओं की परीक्षा होनी है। ऐसे में प्लस टू स्कूल प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। छात्रों को बैठने की व्यवस्था से लेकर प्रयोगशाला तक को सुसज्जित किया गया है ताकि किसी को परीक्षा के दौरान किसी तरह की परेशानी ना हो। वहीं परीक्षा से पूर्व भी सभी छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा की जानकारी दी जा चुकी है ताकि वह अपनी तैयारी अच्छे से रखें और परीक्षा में भाग लेकर बेहतर अंक प्राप्त कर सके। 11वीं की परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को मिलेगा 12वीं में प्रवेश मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद छात्र-छात्राओं का नामांकन इंटरमीडिएट के लिए होता है । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट में नामांकन करने वाले छात्र-छात्राओं की मासिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। वही 11वीं में वार्षिक परीक्षा और 12वीं में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्लस टू स्कूल प्रशासन ने बताया कि 11वीं की वार्षिक परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को 12वीं में प्रवेश एवं मुख्य परीक्षा में शामिल होने का निर्देश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति देगा। कोट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर 11वीं की वार्षिक परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। 11वीं में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने का निर्देश दिया गया है। वही विद्यालय की साफ सफाई से लेकर प्रयोगशाला की सफाई कर ली गई है ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो। विष्णु शंकर उपाध्याय, प्रधानाध्यापक, श्रीमती उदासी देवी प्लस टू स्कूल फोटो 16 मार्च भभुआ-03 कैप्शन -श्रीमती उदासी देवी प्लस टू स्कूल की मासिक परीक्षा में शामिल हुए 11वीं के छात्रों की फाइल फोटो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें