Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआAmit is running a campaign to register young people for vaccine

युवाओं को टीका के लिए रजिस्ट्रेशन का अभियान चला रहे अमित

दोस्तों के साथ जय भारत संस्था बना सैकड़ों युवाओं का कराया वैक्सीनेशन, कर रहे जागरूक, घर बैठे पूणे स्थित ऑफिस की जिम्मेदारी के साथ सामाजिक दायित्व को दे रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 19 May 2021 08:01 PM
share Share

दोस्तों के साथ जय भारत संस्था बना सैकड़ों युवाओं का कराया वैक्सीनेशन, कर रहे जागरूक

घर बैठे पूणे स्थित ऑफिस की जिम्मेदारी के साथ सामाजिक दायित्व को दे रहे अंजाम

रामगढ़। अखिलेश श्रीवास्तव

आईटी सेक्टर के एक्सपर्ट अमित कुमार सिंह कोरोना काल में युवाओं के लिए रोल मॉडल बन गए हैं। गांव के युवाओं को कोरोना का टीका लगवाने के लिए उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने का अभियान अमित ने शुरु किया है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म से लोगों के मन में आशावादी दृष्टिकोण का संचार करना और वैक्सीन लगवाने को प्रेरित करना उनकी दिनचर्या में शामिल है।

सोशल मीडिया पर अपना नंबर जारी कर युवाओं से रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सीधा संपर्क करने का आह्वान किया है। कोरोना के खिलाफ जंग के मोर्चे पर ऑफिस की जिम्मेदारियों के साथ सामाजिक दायित्व को अंजाम देने की लड़ाई लड़ रहे हैं। फिलहाल उनका मिशन युवाओं के वैक्सीनेशन पर टिका है। इसके लिए वह दिनरात मेहनत कर रहे हैं। अब तक उन्होंने सैकड़ों युवाओं का स्लॉट रजिस्टर कर कोरोना वैक्सीन का डोज दिलवा चुके हैं।

अमित रामगढ़ प्रखंड के मसाढ़ी गांव के रहनेवाले हैं। वह पूणे के क्लाउड कंप्यूटिंग एंड जावा सॉफ्टवेयर कंपनी में सिनियर आर्किटेक्ट के पद पर कार्यरत हैं। कोरोना काल में घर पर रहकर ही ऑफिस का भी काम पूरा करते हैं और बचे समय में वैक्सीन का स्लॉट रजिस्टर करते हैं। जीबी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. शिवकुमार सिंह के पुत्र ने अपने गांव के 50 लोगों का वैक्सीन स्लॉट रजिस्टर करने में मदद की है। बम्हौर व तुलसीपुर के युवकों का भी स्लॉट रजिस्टर किया है। अमित इस काम को देश स्तर पर कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने आईटी सेक्टर के अपने दोस्तों के साथ मिलकर जय भारत संस्था बनाई। इसमें चुनिंदा इंजीनियर व डॉक्टर मिलकर काम कर रहे हैं।

अमित बताते हैं कि मन से हार जाने पर यह जंग जीत नहीं सकते। इसलिए हमारी टोली लोगों के मोटिवेशन पर जोर देती है। भ्रम को खत्म करने पर फोकस कर हम अपना काम करते हैं। हमने देखा कि लोगों को वैक्सीनेशन में स्लॉट रजिस्टर करने में परेशानी हो रही है। हम डेटा एनलाइसिस करते हैं। उसके ट्रेंड को आसानी से कैच कर लेते हैं। हमारी टीम दिल्ली, कर्नाटक, चेन्नई हर जगह काम कर रही है। लाइव मोटिवेशनल प्रेजेंटेशन भी करते हैं। इम्यूनिटी सिस्टम के बारे में भी लोगों को बताते हैं। अमित कहते हैं बिना थके बिना रुके वैक्सीनेशन के मिशन को कामयाब बनाना है। मेरी सलाह है कि जिंदगी की दो डोज लेने में कोई भी लापरवाही न बरते। जिंदगी रहेगी तभी इंसानियत की बंदगी भी संभव है।

फोटो 19 मई मोहनिया 3

फ़ोटो परिचय- अपने गांव मसाढ़ी में वैक्सीन का स्लॉट रजिस्टर करते आईटी एक्सपर्ट अमित।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें