शिक्षित व्यक्ति को प्रत्येक जगह मान सम्मान मिलता हैं : जिप सदस्य
पेज चार की खबर पेज चार की खबर शिक्षित व्यक्ति को प्रत्येक जगह मान सम्मान मिलता हैं : जिप सदस्य प्रखंड के संदलपुर गांव में

पेज चार की खबर शिक्षित व्यक्ति को प्रत्येक जगह मान सम्मान मिलता हैं : जिप सदस्य प्रखंड के संदलपुर गांव में अंबेडकर जयंती के अवसर पर हुआ कार्यक्रम आयोजित भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रखंड के संदलपुर गांव में अंबेडकर जयंती के अवसर पर शनिवार की देर रात्रि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बसपा नेता सह जिला परिषद सदस्य विकाश सिंह उर्फ लल्लू पटेल को कमेटी ने फूल माला और पंचशील देकर उन्हें सम्मानित किया। मौके पर उन्होंने महापुरुषों को नमन करते हुए कहा कि बाबा साहब ने करोड़ों शोषित ,वंचित, आदिवासियों ,गरीब तकबे के लिए ऐसा कार्य किया, जिससे आज उनके जीवन में परिवर्तन हुआ है। भारत में ही नहीं पूरे विश्व में ख्याति हैं। बाबा साहब ने हमारे भारत का सुंदर संविधान दिया है। उन्होंने कहा है कि शिक्षित व्यक्ति हमेशा मान सम्मान पाता है। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षा व शेरनी का दूध जो जितना पीएगा उतना अपने बच्चों को शिक्षित बनाएंगे उनके जीवन में परिवर्तन आएगा। इस मौके पर शास्त्री यादव ,अशोक यादव ,शिव मंदिर राम ,कन्हैया राम ,अजीत राम, शिवकुमार पासवान सहित सैकड़ो संख्या में लोग मौजूद रहे। फोटो परिचय 20-भभुआ-8-प्रखंड के संदलपुर गांव में अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम का उद्धाटन करते जिप सदस्य व अन्य विधानसभा चुनाव में आधी आबादी को जागरूक करेगी निर्भया सेना निर्भया सेना के संस्थापक ने राष्ट्रीय कार्यालय लोदीपुर में बैठक आयोजित कर लिया निर्णय कहां, आधी आबादी की रक्षा व अधिकार के लिए देश स्तर पर कार्य कर रही निर्भया सेना भभुआ, हिंदुस्तान संवाददाता। बिहार में इस बार होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में आधी आबादी को मतदान के प्रति निर्भया सेना जागरुक करेगी। निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सतीश मिश्र बाबा ने जिले के लोदीपुर में स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में रविवार को सेना के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कर यह निर्णय लिया। उन्होंने कहा, कि आधी आबादी की रक्षा, सुरक्षा, सहयोग एवं सम्मान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बनाने वाली निर्भया सेना पूरे बिहार में घर-घर जाकर आधी आबादी को उनके विशेष अधिकार के लिए जागरूक करेगी। निर्भया सेना के पदाधिकारी एवं सदस्य आधी आबादी को जाति धर्म से उपर उठकर स्वच्छ एवं निष्पक्ष रुप से मतदान प्रक्रिया में भाग लेने तथा वैसे प्रतिनिधि के पक्ष में वोट करने के लिए प्रेरित किया जाएगा जो सदन में उनकी रक्षा एवं हक के लिए आवाज बुलंद करने का काम करेंगे। सेना के संस्थापक ने बताया कि आज देश भर में निर्भया सेना की पहचान सम्पूर्ण गैर राजनीतिक और सामाजिक संगठन की है जिसका दूर दूर तक राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा, कि आधी आबादी का वोट लेकर अब कोई भी पार्टी इनको मूर्ख नहीं बना सकती है। निर्भया सेना के संस्थापक पंडित सतीश मिश्रा बाबा ने सेना से जुड़े देश भर के लोगों को निर्देशित किया है कि आप सभी आधी आबादी की मजबूती के लिए हर स्तर पर कार्य करें ताकि कोई भी उनका शोषण नहीं कर सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।