आग से घिरे पिपरिया के वृद्ध की दम घुटने से हुई मौत (पेज तीन)
मृतक के बेटे के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जलने का उल्लेख होने पर दी जाएगी सहायता...
मृतक के बेटे के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जलने का उल्लेख होने पर दी जाएगी सहायता राशि
चांद। एक संवाददाता
थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के बधार में शनिवार को लगी आग की घटना में 60 वर्षीय पिपरिया निवासी भानू प्रताप सिंह उर्फ मुक्खू सिंह की मौत आग से घिरकर झुलसने और धुआं से दम घुटने से हो हो गई। परिजनों की सूचना पर स्थानीय पुलिस रविवार की देर शाम को घटनास्थल केकड़ा बीएड कालेज से करीब एक किमी. उत्तर किलनी सिवाना के लालबहादुर सिंह के खेत के बगल में स्थित छंवर से बरामद किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भिजवा दिया।
मृतक मुक्खू सिंह के बेटा विक्की सिंह के आवेदन पर थानाध्यक्ष ने यूडी केस दर्ज कर मामला का छानबीन शुरू कर दी है। मालूम हो कि शनिवार को बरांव के सिवाना से निकली आग की चिंगारी तेज हवा के चलते आग की लपट सलौंजा, भेरी, बघैला, पिपरिया, किलनी आदि गांव के बधार तक पहुंच गई और चारों तरफ से अपने गिरफ्त में ले ली। उक्त गावों के ग्रामीण अपने-अपने गांवों मे आग न पहुंचे, इसलिए बुझाने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान पिपरियां गांव के लोग भी आग बुझाने लगे।
बताया गया है कि आग बुझाने के दौरान मुक्खू सिंह अपने सिवाना से आगे किलनी के बधारा तक चले गए और आग की लपट के बीच घिर गये। शाम होने की वजह से गांव के सभी लोग घर लौट आएं। लेकिन, मुक्खू सिंह नहीं लौट पाए। परिजनों ने आनन-फानन में उनकी खोजबीन करने लगे। दूसरे दिन यानी रविवार को भी सुबह से ही खोजने लगे। देर शाम पता चला कि उक्त खेत के पास स्थित छंवर पर जला मृत एक शव पड़ा है। परिजन वहां पहुंचे तो शव को दहाड़ मारकर रोने लगे। सोमवार की सुबह मृतक दरवाजे पर शव जब पोस्टमार्टम कराकर लाया गया तो कई गांव के लोगों की भीड़ जुट गयी। घर में महिलाएं चीत्कार मारकर रो रही थीं। शव को अंतिम संस्कार के लिए वाराणसी ले जाया गया।
इस बावत थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को देखने से प्रथम दृष्टया जलने और धुआं से दम घुटने से ही मौत होना लगता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर होगा। बीडीओ रविरंजन ने बताया कि आपदा से ऐसी घटना में सहायता राशि मिलने का प्रावधान है। लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर। सीओ नागेन्द्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जलने से हुयी मौत का उल्लेख रहेगा, तो सहायता राशि के लिए अनुशंसा कर दी जाएगी। दम घुटने से मौत होने पर सहायता राशि देने का प्रावधान नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।