Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsAdmission Process for Class 1 and 6 in Dr B R Ambedkar Residential School Begins

आवासीय विद्यालयों में रिक्त 280 सीटों के लिए मांगा आवेदन

कल्याण विभाग ने डॉ. भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय में कक्षा एक और छह में दाखिले की प्रक्रिया शुरू की है। 236 छात्रों का पहली कक्षा में और 44 छात्रों का छठी कक्षा में नामांकन होगा। इच्छुक छात्र 22...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 8 Feb 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
आवासीय विद्यालयों में रिक्त 280 सीटों के लिए मांगा आवेदन

कल्याण विभाग की ओर संचालित आवासीय विद्यालय की कक्षा एक और छह में दाखिला लेने की अफसरों ने शुरू की प्रक्रिया डॉ. भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय में आवासन, भोजन, शिक्षा की सुविधा कल्याण विभाग ने ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 22 तक तिथि की है निर्धारित (युवा पेज की लीड खबर) ग्राफिक 236 छात्रों का पहली कक्षा में होगा नामांकन 44 छात्रों की छठी कक्षा में होगा नामांकन भभुआ, एक प्रतिनिधि। कैमूर जिले में कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में रिक्त 280 सीटों के लिए नामांकन होगा। इसके लिए विभाग ने पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की मांग 22 फरवरी तक की है। आवासीय विद्यालय की कक्षा एक में 236 व कक्षा छह में 44 छात्रों का दाखिला लिया जाएगा। डॉ. भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय में नामांकित छात्रों को आवासन, भोजन, शिक्षा की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। नामांकन के लिए इच्छुक छात्र पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पहली कक्षा के छात्रों का नामांकन लॉट्री के माध्यम से कराया जाएगा, जबकि छठी कक्षा में नामांकन के लिए छात्रों की प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों का नामांकन होगा। कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 22 फरवरी तक छात्रों को विभागीय पोर्टल पर आवेदन करना है। इसके लिए छात्रों को अपना आधार कार्ड एवं माता-पिता का आय और जाति प्रमाण पत्र देना होगा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टर भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय सेमरा की पहली कक्षा में 20, मसानी की पहली कक्षा के लिए 16 एवं छठी कक्षा में 14 सीट रिक्त हैं। इसी तरह अधौरा के आथन की पहली कक्षा में 20 एवं छठी कक्षा की 15 सीट पर नामांकन होगा। अधौरा के ही सिकरी विद्यालय की पहली कक्षा के लिए 20, कोल्हूआ विद्यालय में पहली कक्षा के लिए 20 एवं छठी कक्षा के लिए तीन सीट पर नामांकन होगा। आवासीय विद्यालय बड़गांव की पहली कक्षा में 40 एवं छठी कक्षा के लिए 8 सीट रिक्त हैं। आवासीय विद्यालय देवरी की पहली कक्षा के लिए 40, आवासीय विद्यालय भभुआ की पहली कक्षा के लिए 20 सीट पर नामांकन होगा। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर आवासीय प्लस टू स्कूल कुदरा की पहली कक्षा में 40 एवं छठी की चार सीट पर नामांकन होगा। यह सुविधाएं मिलती हैं बच्चों को जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों का नामांकन लिया जाना है। इस विद्यालय में उनके लिए आवासन, भोजन, शिक्षा व अन्य शैक्षणिक सुविधाएं बच्चों को मुहैया कराई जाती है। उन्होंने बताया कि छात्रों को पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पहली कक्षा के छात्रों का नामांकन लॉट्री सिस्टम से होगा। छठी में उन्हीं छात्रों का दाखिला लिया जाएगा, जो प्रवेश परीक्षा में पास करेंगे। इन प्रखंडों में हैं आवासीय विद्यालय जिले में पहली कक्षा से छठी तक की पढ़ाई डॉक्टर भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय भभुआ के सेमरा, भगवानपुर के मसाीन, अधौरा प्रखंड के आथन, सिकरी, कोल्हूआ में संचालित होते हैं। जबकि कक्षा एक से दस तक के छात्रों की पढ़ाई अधौरा प्रखंड के कल्याण आवासीय विद्यालय बड़गांव, देवरी, भभुआ में होती है। इसके अलावा कक्षा एक से 12वीं तक की पढ़ाई कुदरा के डॉक्टर भीमराव आंबेडकर आवासीय प्लस टू स्कूल में होती है। किस कक्षा की होती है पढ़ाई जिले में कल्याण विभाग की ओर से नौ डॉक्टर भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय संचालित होते हैं। इनमें से पांच विद्यालयों में कक्षा पहली से छठी तक के छात्रों की पढ़ाई होती है। जबकि तीन हाई स्कूलों में कक्षा पहली से दसवीं तक और एक प्लस टू स्कूल में कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होती है। कोट डॉक्टर भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय की पहली व छठी कक्षा में नामांकन को लेकर आवेदन करने के लिए विभाग ने पोर्टल लॉन्च किया है, जिसपर 22 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है। पहली कक्षा के छात्रों का नामांकन लॉट्री सिस्टम से व छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा में पास होने पर लिया जाएगा। अश्विनी कुमार चौबे, जिला कल्याण पदाधिकारी फोटो 8 फरवरी भभुआ- 8 कैप्शन- भभुआ शहर की पश्चिमी सीमा सुवरा नदी के पास स्थित कल्याण विभाग का छात्रावास।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें