Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsA noose stuck in the neck and married to a fan Gaya Jaan page five

गले में फंदा लगा पंखे से लटकी विवाहिता, गई जान (पेज पांच)

बाहर से शौच करके घर लौटा पति खुदकुशी का दृश्य देख हुआ हैरान, पिछले साल दिसंबर माह में हुई थी शादी, सूचना पर पहुचे...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 30 March 2021 07:50 PM
share Share
Follow Us on

बाहर से शौच करके घर लौटा पति खुदकुशी का दृश्य देख हुआ हैरान

पिछले साल दिसंबर माह में हुई थी शादी, सूचना पर पहुचे मायकेवाले

दुर्गावती । एक संवाददाता

थाना क्षेत्र के कर्मनाशा बाजार में मंगलवार की सुबह एक विवाहिता द्वारा पंखे से लटक कर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। पंखे से लटके पत्नी के शव को देखकर पति हैरान रह गया। नवविवाहिता की शादी चार महीने पूर्व 11 दिसम्बर को हुई थी। मृतका हीरामनी देवी रोहतास जिले के बघैला थाना क्षेत्र के पहड़िया गांव के मुनमुन सेठ की बेटी थी।

मिली जानकारी के अनुसार, कुदरा थाना क्षेत्र के नेवरास गांव के राजू सोनी का पुत्र जितेंद्र सोनी अपने परिवार व अन्य लोगों के साथ पिछले पांच साल से कर्मनाशा बाजार में किराए का मकान लेकर रहता था। वह गांव-गांव में घूमकर बर्तन की बिक्री करता था। मंगलवार की सुबह वह बाहर से शौच करके घर आया तो देखा की पत्नी पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली है।

सूचना मिलते ही मौके पर नवविवाहिता के पिता पहुंच गए। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को मांगा जा रहा था। लेकिन, घर वाले शव नहीं दिए। मायके वाले भी पहुंचे हुए थे। अभी वह लोग इस मामले में विचार-विमर्श कर रहे हैं। इस संबंध में थाने में किसी भी तरह का कोई आवेदन नहीं आया है।

दो बीघा गेहंू की खड़ी फसल जलकर हुई नष्ट

ग्रामीणों के समूह ने पानी व लाठी-डंडे से पीटकर आग पर पाया काबू

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम, पानी की धार से बुझाई आग

नुआंव एक संवाददाता

प्रखंड के जैतपुरा गांव में मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे के गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई, जिससे दो बीघा फसल जल गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस घटना में ददन यादव, राधेश्याम यादव, अनिल पासवान, मदन यादव, रामराज राम के गेहूं की फसल जली है।

ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे गांव के पश्चिमी छोर से धुआं निकलता कुछ लोगों ने देखा। शोर मचाने पर कई ग्रामीण जुट गए और पानी व लाठी-डंडों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाने लगा। दो बीघे गेहूं के जलते-जलते आग पर काबू पा लिया गया।

हवा की तेज गति के कारण आग की चिंगारी दूर-दूर तक जा रही थी। कहीं और अधिक आग न फैल जाय, इस डर से अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। सूचना के फौरन बाद अग्निशमन की गाड़ी दल बल के साथ पहुंची । तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने भी पहुंचकर पानी का छिड़काव किया। इसके बाद आग पूरी तरह बुझ गई।

शराब पीने से रोका तो होटल संचालक व कर्मियों को पीटा

थाने को सूचना देने की बात पर जान मारने की धमकी व छीन लिए 15 हजार

मामला जीटी रोड पर पुसौली स्थित लाइन होटल दिल्ली-हरियाणा का

मोहनियां। एक संवाददाता

जीटी रोड पर पुसौली के पास एक लाइन होटल में शराब पीने से मना करने पर उसके संचालक व कर्मियों से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में होटल दिल्ली-हरियाणा के संचालक ने थाने में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। थाने में दिए आवेदन में शहर के वार्ड नंबर पांच के होटल संचालक वंशनारायण चौधरी ने कहा कि सोमवार को दिन में उसके होटल में दो लोग शराब लेकर आए और बैठकर पीनी शुरू कर दी। जब कर्मियों ने इसका विरोध किया तो वह लोग मारपीट करने लगे।

आवेदन में लिखा गया है कि रात में 20 से 25 की संख्या मे असामाजिक तत्वों को साथ लेकर आए और लाठी-डंडे लेकर हम लोगों के साथ मारपीट कर गल्ले में रखे 15030 रुपये जबर्दस्ती निकाल लिए। जब घटना की जानकारी पुलिस को देने की बात कही गई तो सामानों को तोड़फोड़ कर बर्बाद कर दिए और जान मारने की धमकी देने लगे। थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव का कहना है कि लाइन होटल संचालक से मिले आवेदन पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फोटो-30 मार्च मोहनियां 3

कैप्शन- थाने में मारपीट की घटना की जानकारी देता होटल संचालक।

बाइक से गिरकर मां-बेटा घायल

मोहनियां। एक संवाददाता

रामगढ़-मोहनियां पथ पर रविवार को भरखर काली माता मंदिर के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें मां व बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल मां व बेटे की पहचान नुआंव थाना क्षेत्र के छाता बराढ़ी गांव के रामलोचन यादव की पत्नी धर्मावती देवी व पुत्र नरेंद्र कुमार के रूप में की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मां और पुत्र बाइक से मोहनियां में होली पर्व में खरीदारी करने बाजार आए हुए थे। वापस लौटने के दौरान उक्त स्थल पर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और दोनों जख्मी हो गए। पास के लोगों ने दोनों को इलाज के लिए मोहनियां के अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों द्वारा दोनों का इलाज कर घर भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें