जिले के 1690 परीक्षार्थियों ने छोड़ी नवोदय की प्रवेश परीक्षा (युवा पेज की लीड खबर)
जवाहर नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा में दाखिला के लिए 5341 छात्रों ने आवेदन किया था। परीक्षा में 3651 छात्रों ने भाग लिया। भभुआ और मोहनियां के 12 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। केंद्रों पर सुरक्षा और...
नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा में दाखिला लेने के लिए 5341 छात्र-छात्राओं ने किया था आवेदन, परीक्षा में 3651 परीक्षा में लिए भाग भभुआ एवं मोहनियां अनुमंडल के 12 केंद्रों पर ली गई प्रवेश परीक्षा प्रवेश परीक्षा देने आए छात्रों को शिक्षक भेज रहे रहे परीक्षा कक्ष में भभुआ, एक प्रतिनिधि। जवाहर नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा में दाखिला लेने के लिए शनिवार को जिले के 12 केंद्रों पर आयोजित प्रवेश परीक्षा में 1690 परीक्षार्थी भाग नहीं ले सकें। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सरकार विद्यालयों की पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत 5341 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। लेकिन, परीक्षा में 3651 ही परीक्षार्थी शामिल हो सके। परीक्षा 11:30 बजे शुरू होनी थी। परीक्षार्थियों का प्रवेश 10:30 बजे शुरू कराया गया। परीक्षार्थियों के प्रवेश कराने के दौरान केंद्राधीक्षक एवं वीक्षकों द्वारा जांच की जा रही थी। जांच के उपरांत उन्हें परीक्षा कक्ष में भेजा जा रहा है। परीक्षार्थी सुबह 9:00 बजे ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना शुरू कर दिए थे। छात्रों के साथ उनके अभिभावक और शिक्षक भी परीक्षा केंद्र के पास आए थे। परीक्षार्थियों की जांच के बाद अंदर चले जाने पर अभिभावक परीक्षा केंद्र से अलग हो जा रहे थे। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रशासन ने बताया कि भभुआ शहर के गर्ल्स हाई स्कूल, टाउन हाई स्कूल, अटल बिहारी सिंह हाई स्कूल भभुआ, पंडित देवनाथ पांडे हाई स्कूल बारे, गांधी स्मारक हाई स्कूल चांद , प्लस टू स्कूल भगवानपुर, डीएवी रतवार, श्रीमती उदासी देवी प्लस टू हाई स्कूल अखलासपुर, आदर्श गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामगढ़, हाई स्कूल रामगढ़, शारदा ब्रजराज प्लस टू स्कूल मोहनियां, प्रोजेक्ट शांति बालिका प्लस टू हाई स्कूल मोहनियां में परीक्षा ली गई। छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी केंद्रों पर ऑब्जर्वर एवं मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। पुलिस पदाधिकारी के साथ महिला-पुरुष जवान भी ड्यूटी में तैनात दिखे। जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों पर दो-दो प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई थी, ताकि शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा ली जा सके। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पीएस तिवारी एवं परीक्षा नियंत्रक सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में था। परीक्षा केंद्रों पर चाक-चौबंध थी व्यवस्था प्रधानाध्यापक ने बताया कि परीक्षा से पहले सभी केंद्राधीक्षकों की बैठक की गई थी, जिसमें उन्हें कदाचारमुक्त परीक्षा लेने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दिया गया था। जिला प्रशासन की ओर से सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं महिला-पुरुष पुलिस जवान तैनात किए गए थे। नवोदय विद्यालय द्वारा प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई थी। इस परीक्षा में पांचवीं कक्षा में अध्ययन छात्र-छात्राओं ने नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा दी है। केंद्र पर माइक से परीक्षा संबंधी सभी सूचनाएं दी जा रही थीं। अभिभावकों से भी बच्चों के प्रवेश के बाद दूर चले जाने की अपील की गई थी। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बनाए गए थे केंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा में पांचवीं कक्षा के अध्ययनरत छात्र शामिल होते हैं। बच्चे छोटे होते हैं। इसलिए उनके साथ अभिभावक केंद्र पर आते हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रशासन ने बताया कि ग्रामीण इलाकों के बच्चों को दूर जाकर परीक्षा देने में कठिनाई होती है। इसलिए उनकी सुविधा का ख्याल रखते हुए नजदीक में चांद, भगवानपुर, मोहनियां एवं रामगढ़ में परीक्षा केंद्र बनाया गया था। सफल परीक्षार्थियों का होगा छठी कक्षा में नामांकन छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा में पांचवीं कक्षा के छात्रों को शामिल कराया गया है। ऐसे में प्रवेश परीक्षा के दौरान छात्रों से पूछे जाने वाले प्रश्न पांचवी कक्षा से जुड़े हुए थे। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रशासन ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की कॉपियों के मूल्यांकन के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय मुख्यालय की ओर से मेधा सूची प्रकाशित की जाएगी। मेधा सूची में सफल होने वाले परीक्षार्थियों के नाम अंकित रहेंगे, जिसके आधार पर उनका नामांकन छठी कक्षा में लिया जाएगा। फोटो 18 जनवरी भभुआ- 7 कैप्शन- भभुआ शहर के टाउन हाई स्कूल स्थित केंद्र पर शनिवार को जांच के बाद परीक्षा कक्ष में बच्चों की भिजवाते शिक्षक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।