रेन हार्वेस्टिंग के लिए 45 विद्यालयों का किया गया चयन (युवा पेज)
जल-जीवन हरियाली योजना के तहत विद्यालयों में लगाया जाना है रेन हार्वेस्टिंग, जल संरक्षण की दिशा में सुखद पहल, करना है भौतिक संरचना का...
जल-जीवन हरियाली योजना के तहत विद्यालयों में लगाया जाना है रेन हार्वेस्टिंग
जल संरक्षण की दिशा में सुखद पहल, करना है भौतिक संरचना का निर्माण
भभुआ। एक प्रतिनिधि
जल-जीवन हरियाली योजना के तहत वर्षा के जल को सिंचित करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किया जाएगा। इस योजना को लेकर जिले के 45 प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का चयन किया गया है। योजना को चालू करने के लिए महालेखाकार पटना द्वारा निर्देश दिया गया है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा प्रत्येक विद्यालयों लगने वाले रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम में 80 हजार रुपए लगने का अनुमान लगाया है।
महालेखाकार द्वारा विद्यालयों को राशि भेजने की बात कही गई है। हाई स्कूल व प्लस टू विद्यालयों में तीन हजार वर्ग फिट की भौतिक संरचना में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि विद्यालयों में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित हो जाने से जहां वर्षा का जल संचय होगा, वहीं दिनोंदिन घट रहे पानी के स्तर में भी सुधार होगी।
उन्होंने बताया कि विद्यालयों में छात्रों के पेयजल की समस्या को देखते हुए चापाकल, समरसेबल आदि के प्रबंध किए गए हैं। लेकिन, दिनों दिन घट रहे जलस्तर एक समस्या का रुप लेती जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।