कैमूर पहुंची केंद्रीय टीम, आज देखेगी स्वास्थ्य सेवाओं का हाल (पेज तीन)
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की 16वीं कॉमन रिव्यू मिशन टीम ने कैमूर में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा शुरू की। टीम सदर अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करेगी। सभी इकाइयों की...
नेशनल टेलीकंसल्टेशन सर्विस, आभा पोर्टल पर डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड, टीकाकरण, ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली की ली जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की 16वीं कॉमन रिव्यू मिशन टीम ने की समीक्षा स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल के भवन का रंग-रोगन कर व्यवस्था को किया दुरूस्त भभुआ, कार्यालय संवाददाता। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की 16वीं कॉमन रिव्यू मिशन टीम मंगलवार की शाम कैमूर पहुंची। बुधवार को इस टीम के अधिकारी जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानेंगे। व्यवस्था व सुविधा देखेंगे। मरीजों व स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा अधिकारियों से बात करेंगे। इस टीम के आने से पहले सभी इकाई की पंजी व व्यवस्था को अपडेट कर लिया गया है। ईपीडी व ओपीडी के काउंटर पर पर्याप्त दवाएं उपलब्ध कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार, इस टीम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के वरीय अधिकारी, स्वास्थ्य विशेषज्ञ, सिविल सोसाइटी व स्वास्थ्य मंत्रालय की सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि रहेंगे। यह टीम स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेकर मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेगी। टीम के आने से पहले पटना व स्थानीय अधिकारियों द्वारा अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्था की जांच की गई है। व्यवस्था में सुधार की गई है। बताया गया है कि टीम में शामिल अधिकारी नेशनल टेलीकंसल्टेशन सर्विस, आभा पोर्टल पर डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड, टीकाकरण, ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली, परिवार नियोजन से संबंधित स्थिति की जानकारी लेंगे। अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। टीम के सदस्य सिर्फ सदर अस्पताल ही नहीं, अन्य अस्पतालों के अलावा हेल्थ एंड केयर सेंटर का भी जायजा ले सकते हैं। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी पूरी की है। स्वच्छता पर दिया है जोर सदर अस्पताल की स्वच्छता पर खास ध्यान दिया गया है। अंत्यपरीक्षण गृह, डे्रस कोड, एसएनसीयू, पीडियाट्रिक, इमरजेंसी, प्रसव कक्ष, भर्ती कक्ष, शल्य चिकित्सा कक्ष, चिकित्सक कक्ष, निबंधन काउंटरडे्रस कोड, एसएनसीयू, पीडियाट्रिक, इमरजेंसी, प्रसव कक्ष, भर्ती कक्ष, शल्य चिकित्सा कक्ष, चिकित्सक कक्ष, निबंधन काउंटर, परिसर आदि की एकसिरे से साफ-सफाई कराई गई है। जगह-जगह डस्टबिन रखे गए हैं। शल्य चिकित्सा कक्ष, ड्रेसिंग रूम के अंदर व बाहर में भी डस्टबिन है। सभी अलग-अलग रंग के हैं। भवन का किया रंग-रोगन अस्पताल भवन का रंग-रोग किया गया है। दीवार पर कहीं दाग नहीं दिखे इसका ख्याल रखा गया है। गार्ड व कर्मियों को खास निर्देश दिया गया है। नाली की भी सफाई कराई गई है। वाहनों की पार्किंग अच्छे से हो इसको लेकर भी गार्ड को निर्देशित किया गया है। परिसर में लगे फूलों के पौधों, घास की छंटाई कराई गई है। पेयजल व्यवस्था को ठीक किया गया है। जलजमाव की समस्या दूर की गई है। चिकित्सक व कर्मी ड्रेस कोड में अपने-अपने विभाग में मरीजों की स्वास्थ्य जांच व इलाज करेंगे। मीनू के अनुसार मरीजों के लिए भोजन-नाश्ता तैयार होगा। कोट स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की 16वीं कॉमन रिव्यू मिशन टीम पटना से कैमूर के लिए रवाना हो गई है। देर शाम तक कैमूर पहुंच जाएगी। बुधवार को स्वास्थ्य सेवाओं की जांच करेगी। इसकी तैयारी स्थानीय स्तर पर कर ली गई है। डॉ. एसके मांझी, सिविल सर्जन, कैमूर फोटो 19 नवंबर भभुआ- 6 कैप्शन- सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार को मरीजों की स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।