कैमूर की एजेंसियों में कम हो रही है रसोई गैस की आपूर्ति
सिर्फ उज्जवला योजना से कैमूर के 154700 लोगों ने लिया है गैस कनेक्शन, जिले की 14 एजेंसियों से आपूर्ति की जाती है गैस मांग के अनुसार प्लांट से जिले में नहीं की जा रही है गैस की आपूर्ति

सिर्फ उज्जवला योजना से कैमूर के 154700 लोगों ने लिया है गैस कनेक्शन, जिले की 14 एजेंसियों से आपूर्ति की जाती है गैस गैस को लेकर एजेंसी संचालक व उपभोक्ताओं के बीच हो रही बहस मांग के अनुसार प्लांट से जिले में नहीं की जा रही है गैस की आपूर्ति (डिफ्रेंशिएटर/पेज चार की लीड खबर) किस एजेंसी के कितनी है उज्जवला योजना के उपभोक्ता एजेंसी उपभोक्ता नागा बाबा गैस एजेंसी भभुआ 19263 शिप्रा एचपी गैस एजेंसी भभुआ 7772 उमा इंडेन सर्विस 1550 लक्ष्मीगोविंद एचपी गैस एजेंसी सोनहन 7772 गुरु कृपा इंडेन भगवानपुर 19208 हनुमंत इंडेन टोड़ी, भगवानपुर 22826 जय भीम आरएस एचपी सिकरी अधौरा 1154 मां दुर्गा इंडेन, मोहनियां 12276 आर्य भारत गैस एजेंसी सकरी कुदरा 4176 अन्नपूर्णा इंडेन नुआंव 9093 सूरजा इंडेन रामगढ़ 7624 सुरानी भारत गैस गोड़सरा रामगढ़ 16580 श्रीभागवत कृपा एचपी गैस मुजान मोहनियां 1422 पाढ़ी इंडेन, पाढ़ी 2584 कुल 154700 भभुआ, कार्यालय संवाददाता।
कैमूर जिले की एजेंसियों में रसोई गैस की आपूर्ति कम हो रही है। इससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। जिनके घरों में बेटा-बेटी की शादी है, उन्हें ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। बुकिंग कराने के बाद जब वेंडर उपभोक्ताओं के घरों तक गैस नहीं पहुंचा रहे हैं, तो वह सिलेंडर लेकर एजेंसी के पास जा रहे हैं। लेकिन, वहां से भी गैस नहीं मिल रही है। ऐसे में खाना पकाने में गृहणी को परेशानी हो रही है। बच्चों को स्कूल भेजने के लिए सुबह में नाश्ता तैयार करना व दोपहर के लिए भोजन पकाना होता है। आपूर्ति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कैमूर जिले में रसोई गैस की आपूर्ति करनेवाली 14 एजेंसियां हैं। इन एजेंसियों पर सिर्फ उज्जवला योजना के 154700 महिलाओं ने गैस का कनेक्शन लिया है। समय पर गैस की आपूर्ति नहीं होने पर एजेंसी संचालक, कर्मियों व उपभोक्ताओं के बीच बहस हो रही है। जिले में मांग के अनुसार प्लांट से गैस की आपूर्ति नहीं किए जाने से यह परेशानी हो रही है। गैस की कमी ने उपभोक्ताओं को चिंता में डाल दिया है। क्योंकि रसोई गैस का इस्तेमाल घरेलू उपयोग के लिए किया जाता है और इसकी आपूर्ति कम होने से लोगों को परेशानी हो रही है। इस संबंध में पूछने पर भभुआ शहर के नागा बाबा गैस एजेंसी के संचालक प्रतिक कुमार ने बताया कि रसोई गैस बहुत कम आ रही है। सर्वर डाउन होने के कारण यह परेशानी हो रही है। उनके यहां हल्दवानी से गैस आती है। प्लांट में भी गैस की कमी हो गई है। सभी उपभोक्ताओं को गैस देने में परेशानी हो रही है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में रसोई गैस की आपूर्ति करनेवाले गुरु कृपा इंडेन के संचालक सिंपल पांडेय ने कहा कि इन दिना गैस आवंटन कम हो रहा है। प्लांट से मंगाने के लिए अपना ट्रक रखना पड़ता है। अपने ट्रक से गैस मिल रही है। भारत व इंडियन गैस की आपूर्ति आरा के गिधा प्लांट से होती है। गैस खत्म होने पर बाजार से करना पड़ता है प्रबंध वार्ड 18 की अनीता देवी ने बताया कि शनिवार को उनके घर में गैस खत्म हो गई। सुबह में बच्चों का लंच तैयार करना था। गैस के अभाव में लंच नहीं बना। बाजार से मिक्चर-बिस्कुट खरीदकर बच्चों को देकर स्कूल भेजना पड़ा। वार्ड 12 की मनीषा देवी ने बताया कि जब वेंडर ने घर पर गैस नहीं पहुंचाया, तो सिलेंडर लेकर एजेंसी पर गई। वहां काफी भीड़ थी। इसलिए लौट आई। दूसरे से गैस सिलेंडर मांगकर घर पर लाई, जिससे खाना तैया किया। बाजार में व्यापारी परेशान एजेंसी में गैस की आपूर्ति कम होने से शहर के व्यवसाई भी परेशान हैं। अमरेंद्र सिंह बताते हैं कि वह कॉमर्शियल उपभोक्ता हैं। अभी लग्न का समय चल रहा है। गैस नहीं मिलने से व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। हालांकि एक वेंडर ने अपनी पहचान छुपाते हुए बताया कि कुछ व्यवसाई घरेलू सिलेंडर से दुकानों पर कारोबार कर रहे हैं। कुछ लोग छोटे गैस सिलेंडर में रिफलिंग का काम कर रहे हैं। बताया गया है कि बाजार में मिठाई, नाश्ता तैयार करने वाले व्यापारियों को परेशानी हो रही है। कोट रसोई गैस बहुत कम आ रही है। सर्वर डाउन हो गया था। हल्दवानी से गैस आती है। प्लांट में भी गैस की कमी हो गई है। सभी उपभोक्ताओं को गैस देने में परेशानी हो रही है। प्रतिक कुमार, संचालक, नागा बाबा गैस एजेंसी कोट गैस आवंटन कम हो रहा है। प्लांट से मंगाने के लिए अपना ट्रक रखते हैं। अपने ट्रक से गैस मिल रही है। भारत व इंडियन गैस की आपूर्ति आरा के गिधा प्लांट से होती है। सिंपल पांडेय, गुरु कृपा इंडेन ग्रामीण फोटो- 12 मई भभुआ- 5 कैप्शन- भभुआ शहर के अखलासपुर एजेंसी पर गैस लेने के लिए लगी उपभोक्ताओं की भीड़।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।