गोबर्धना-मंगुराहा में पहली बार होगी पर्यटकों की इंट्री
वाल्मीकि ब्याघ्र परियोजना में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वन प्रशासन ने पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया है। पहली बार पर्यटकों को वन्यजीव, प्राकृतिक सौंदर्य को देखने के लिए...
वाल्मीकि ब्याघ्र परियोजना में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वन प्रशासन ने पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया है। पहली बार पर्यटकों को वन्यजीव, प्राकृतिक सौंदर्य को देखने के लिए गोबर्धना व मंगुराहा रेंंज में ठहरने व खाने की व्यवस्था की गयी है। ब्याघ्र परियोजना के निदेशक हेमकांत राय ने बताया कि मंगुराहा में टूरिज्म सेंटर खोला गया है। जिसमें टूरिस्ट हट, टेंट हाउस, एसी सूईट, स्टे हाउस बनकर तैयार है। जिसमें वातानुकूलित (एसी) हट भी शामिल है। यहां से पर्यटकों को जंगल सफारी, जंगल ट्रेल की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। वहीं यहां ठहरने वाले पर्यटक ग्रास लैंड तथा वन्यजीवों के देखने के साथ-साथ लालभीतिया सनसेट केन्द्र पर जाकर सूर्योदय की अलौकिक छटा का आनंद ले सकते है। इसके अलावे ऐतिहासिक सोफा मंदिर, सुभद्रा मंदिर, रमपुरवा अशोका पीलर तथा भिखनाठोरी में निर्मित जॉर्ज पंचम गेस्ट हाउस का भ्रमण कर सकेंगे। इसके अलावे नेचर अवेयनेस सेंटर में उन्हें जानकारी दी जाएगी। सॉविनियर शॉप से पर्यटक हस्त कला उद्योग द्वारा निर्मित सामग्रियों को खरीद सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।