Hindi Newsबिहार न्यूज़बेतियाProjected Fit India Movement on Projector

फिट इंडिया मूवमेंट को प्रोजेक्टर पर दिखाया

आदर्श बालक मध्य विद्यालय सिकटा में बच्चों को पीएम द्वारा आयोजित कार्यक्रम फिट इण्डिया मूवमेंट को दूरदर्शन पर प्रसारित कार्यक्रम को प्रोजेक्टर पर दिखाया गया। शिक्षक मनोरंजन कुमार गुप्ता ने कहा कि भारत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेतियाFri, 30 Aug 2019 04:18 PM
share Share

आदर्श बालक मध्य विद्यालय सिकटा में बच्चों को पीएम द्वारा आयोजित कार्यक्रम फिट इण्डिया मूवमेंट को दूरदर्शन पर प्रसारित कार्यक्रम को प्रोजेक्टर पर दिखाया गया। शिक्षक मनोरंजन कुमार गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार द्वारा आयोजित फिट इंडिया मूवमेंट अन्तर्गत प्रतिदिन होने वाले फिजिक्ल एक्टीविटी स्पोर्ट्स को लेकर स्कूली बच्चों को प्रोजेक्टर पर दिखाया गया। इधर, बगहा कार्यालय के अनुसार सरकारी विद्यालयों में प्रधानमंत्री फिटनेस कार्यक्रम के तहत रेडियो से प्रसारण कर छात्र-छात्राओं को सुनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने जिज्ञासा के साथ फिटनेस कार्यक्रम की बातों को सुना। वही शिक्षकों के द्वारा इसको लेकर प्रशिक्षण भी दिया गया।

नगर के आदर्श मध्य विद्यालय पटखौली ,राजकीय मध्य विद्यालय पटखौली मलकौली , राजकीय मध्य विद्यालय बालक बगहा एक, राजकीय मध्य विद्यालय मदनपुर, राजकीय मध्य विद्यालय पचरुखा, राजकीय मध्य विद्यालय सिधाव आदि में छात्र छात्राओं को अपने शरीर को किस तरह से स्वस्थ रखना है ।इसके बारे में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के तहत बताया गया। मौके पर उपस्थित एचएम यदुवंशी प्रसाद रविंद्र गिरी अशोक कुमार गुप्ता अजय कुमार आदि ने भी बच्चों को प्रधानमंत्री फिटनेस कार्यक्रम के तहत जागरूक किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें