कार्यपालक सहायक के गायब रहने पर आक्रोश
मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मैनाटांड़ पंचायत भवन में संचालित आरटीपीएस काउंटर के बंद रहने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बीडीओ राज राजकिशोर प्रसाद शर्मा से की...
मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मैनाटांड़ पंचायत भवन में संचालित आरटीपीएस काउंटर के बंद रहने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बीडीओ राज राजकिशोर प्रसाद शर्मा से की ।
मैनाटांड़ पंचायत के सिंहपुर, रामनगरी, बेलवाटोला, संतपुर परसौनी आदि गांवों से आये आवेदक अच्छेलाल साह, सूरज कुमार, गुड़ियाकुमारी, विनोद पंडित, विजय पटेल, राम अयोध्या शर्मा ,सुनील राम आदि ने बताया कि बड़ी ही तामझाम से पंचायत भवन में आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन कर तो दिया गया लेकिन कर्मी के नहीं रहने के कारण हम सभी आवेदकों को काफी परेशानी हो रही है । जब पंचायत भवन में आरटीपीएस काउंटर को ठीक से नहीं खोला जाना था तो उद्घाटन ही नहीं करना चाहिए था। हम लोग आते हैं पंचायत भवन में कि अपना आवेदन जमा कर प्रखंड कार्यालय के भीड़-भाड़ से बचा जाए। लेकिन यहां आने पर तो कर्मी मुकेश कुमार ही नहीं मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।