एमजेके में लगेगा एनसीसी कैंप

नगर के एमजेके कॉलेज में आगामी 16 अक्टूबर से एनसीसी का ट्रेनिंग कैंप लगाया जाएगा। इसको लेकर कॉलेज प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। ये ट्रैनिंग कैंप 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलेगा। इसको...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेतियाMon, 14 Oct 2019 03:27 PM
share Share

नगर के एमजेके कॉलेज में आगामी 16 अक्टूबर से एनसीसी का ट्रेनिंग कैंप लगाया जाएगा। इसको लेकर कॉलेज प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। ये ट्रैनिंग कैंप 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलेगा। इसको लेकर 25 बिहार बटालियन के सूबेदार टेक बहादुर थापा द्वारा कॉलेज का निरीक्षण किया गया। इस ट्रेंनिंग कैंप में कुल 13 जिलों के कैडेट भाग लेंगे। एमजेके कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी डॉ. सुरेंद्र राय ने बताया कि लगभग 600 से अधिक कैडेट इस ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि इसमेंं लगभग 450 से ज्यादा छात्र तो 150 छात्राएं ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगी। उन्होंने बताया कि ये आरडीसी तैयारी कैंप है। इसमें जिन कैडेट का प्रदर्शन बेहतरीन होगा वो बरौन में होने वाले कैंप में भाग लेंगे। डॉ. राय ने कहा कि इस कैंप में छात्रों के रहने के लिए अलग व्यवस्था की गई है। वहीं छात्राओं के लिए अलग से रहने की व्यवस्था की गई है।

डिफेंस ट्रेनिंग और मैपिंग भी सीखेंगे कैडेट्स : ट्रेनिंग कैंप में कैडेट्स की शुरूआत ड्रिल से होगी। इसके बाद डिफेंस ट्रेनिंग और मैपिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद .22 से फायरिंग के गुर को भी कैडेट्स को सीखाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें