शानदार परिणाम देखकर खुशी से झूम उठे विद्यार्थी
सफलता के लिए कड़ी मेहनत व सही मार्गदर्शन जरूरी है। जीवन में कहीं भी सफलता के लिए शॉटकट तरीका न अपनाएं। बाघा स्थित लोटस एकेडमी में बारहवीं का रिजल्ट निकलने के बाद सफल छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए...
सफलता के लिए कड़ी मेहनत व सही मार्गदर्शन जरूरी है। जीवन में कहीं भी सफलता के लिए शॉटकट तरीका न अपनाएं। बाघा स्थित लोटस एकेडमी में बारहवीं का रिजल्ट निकलने के बाद सफल छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षकों ने कहीं।
इस संस्थान के 60 छात्र-छात्राओं में 58 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए। इनमें मुख्य रूप से निधि भारती, शिवानी कुमारी, मधु कुमारी, संजीव कुमार, प्रिंस कुमार आदि ने शानदार अंक प्राप्त कर सफलता पायी। संस्थान के निदेशक राहुल कुमार, रोशन कुमार, रौन कुमार ने इन विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय कुमार ने बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आगे की पढ़ाई को लेकर टिप्स दिये। रिजल्ट को लेकर बच्चे बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। शनिवार की दोपहर रिजल्ट जानने को लेकर परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों में बेचैनी देखी गयी। हालांकि कई परीक्षार्थियों ने बताया कि सर्वर डाउन होने से रिजल्ट निकलने में परेशानी हो रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।