हादसे में बाइक सवार युवक जख्मी
वीरपुर में शुक्रवार को बेगूसराय-वीरपुर-संजात पथ पर एक सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवक रौशन कुमार जख्मी हो गया। तेज गति से बाइक चलाते समय उसने सड़क किनारे खड़े ट्रक में ठोकर मारी। स्थानीय लोगों ने उसे...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 17 Jan 2025 07:57 PM
वीरपुर। बेगूसराय-वीरपुर-संजात पथ पर किसान भवन के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में डीह गांव निवासी 18 वर्षीय युवक रौशन कुमार जख्मी हो गया। वह अमरजीत पासवान का पुत्र है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज गति से बाइक चला कर आ रहे उक्त युवक ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में ठोकर मार दी। इससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।