बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से युवक की मौत
चेरियाबरियारपुर । एक संवाददाताहै। वह मजदूरी कर अपने परिवार को भरण-पोषण करता था। बताया गया है कि शनिवार की शाम वह बरियारपुर...
चेरियाबरियारपुर । एक संवाददाता
थाना क्षेत्र में बूढ़ी गंडक नदी के बरियारपुर घाट के नजदीक नहाने के क्रम में डूब जाने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान चेरियाबरियारपुर पंचायत निवासी मो. मोख्तार के पुत्र मो नौशाद के रूप में हुई है। वह मजदूरी कर अपने परिवार को भरण-पोषण करता था। बताया गया है कि शनिवार की शाम वह बरियारपुर घाट के पास स्नान करने के लिए पहुंचा। थोड़ी देर स्नान करने के बाद वह नदी से नहीं निकल पाया। घाट के नजदीक खड़े लोगों ने नदी में कूदकर उसे बाहर निकाला। फिर उसे चेरियाबरियारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की और शव पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। बताया गया है कि वह अपने पीछे पत्नी और चार बच्चों को छोड़ गया है। मुखिया रामदेव पोद्दार, रवीश कुमार, सुमन कुमार सिंह, गिरीश कुमार सिंह आदि ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।