युवाओं को दमन-उत्पीड़न के खिलाफ बुलंद करनी होगी आवाज: अरुण कुमार
दिनकर भवन में संपन्न हुआ एआईडीवाईओ का चतुर्थ बिहार राज्य सम्मेलन खिलाफ की नारेबाजी फोटो नंबर: चार, दिनकर भवन में अखिल भारतीय लोकतांत्रिक युवा संगठन के बिहार राज्य युवा

बेगूसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अखिल भारतीय लोकतांत्रिक युवा संगठन (एआईडीवाईओ) का चतुर्थ बिहार राज्य युवा सम्मेलन शहर के दिनकर भवन में संपन्न हुआ। सम्मेलन से पूर्व रेलवे स्टेशन से जुलूस निकालकर बेरोजगारी, नशा, अश्लीलता, भ्रष्टाचार, महंगाई, निजीकरण, जातिवाद एवं सांप्रदायिकता के खिलाफ नारे लगाते हुए दिनकर कला भवन पहुंचे। वहां संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अमरजीत कुमार ने झंडा तोलन किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। स्वागत समिति के अध्यक्ष सुदामा गोस्वामी, मणिकांत पाठक, आईसीसी के राज्य सूची अरुण कुमार, संगठन के पूर्व महासचिव प्रतिभा नायक सहित अन्य लोगों ने शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। प्रदर्शनी का उद्घाटन मार्क्सवादी चिंतक डॉ. भगवान प्रसाद सिन्हा ने किया। एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) की केंद्रीय कमेटी के सदस्य एवं राज्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि बेरोजगारी, अश्लीलता, नशाखोरी की बढ़ती लत जैसी समस्याओं की जड़ मुनाफा और शोषण पर आधारित पूंजीवादी व्यवस्था है। युवाओं को अपनी समस्याओं के हल के लिए संघर्ष करने के साथ अन्याय, अत्याचार और दमन-उत्पीड़न के खिलाफ भी आवाज बुलंद करनी चाहिए। एआईडीवाईओ के महासचिव अमरजीत कुमार ने कहा कि बेरोजगारी और निजीकरण आज के दौर की दो बड़ी चुनौतियां हैं। सार्वजनिक संसाधनों को कुछ गिने-चुने हाथों में सौंपने की यह प्रक्रिया आम लोगों की स्थिरता और भविष्य को खतरे में डाल रही है। एक समावेशी और आत्मनिर्भर भारत के लिए आवश्यक है कि रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएं। शिक्षा और कौशल विकास को प्राथमिकता दी जाए और निजीकरण की अंधी दौड़ पर पुनर्विचार किया जाए। सम्मेलन के अंत में 31 सदस्यीय राज्य परिषद का गठन किया गया। इसमें विकास कुमार को सचिव और सरोज कुमार सुमन को अध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम को मणिकांत पाठक प्रो. शिवशंकर प्रसाद सिंह, प्रो. रामचंद्र चंदेश, जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव विजयकांत झा, सामाजिक कार्यकर्ता भंते बुद्ध प्रकाश, संतोष कुमार ईश्वर, रविंद्र कुमार निराला, अंजन मुखर्जी, विकास कुमार आदि ने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।