आश्वासन के बाद अनशन समाप्त
बेगूसराय में योगाचार्य गुड़ाकेश कुमार और उनके सहयोगियों ने अपनी मांगों के समर्थन में आमरण अनशन शुरू किया। प्रशासन की टीम ने वार्ता की और 15 दिनों में योग प्रशिक्षकों की बैठक का आश्वासन दिया। इसके बाद...
बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। अपनी मांगों के समर्थन में योगाचार्य गुड़ाकेश कुमार अपने सहयोगियों के साथ कलेक्ट्रेट के समीप गुरुवार को आमरण अनशन पर बैठ गये। अनशन पर बैठने से पूर्व सदर एडीओ को जानकारी देकर आये थे कि उनकी मांगें पूरी नहीं होने पर वे लोग आत्मदाह भी कर सकते हैं। गुरुवार को अनशन पर बैठने के दो घंटे बाद ही जिला प्रशासन की ओर से एक टीम आयी व अनशन पर नहीं बैठने का अनुरोध करने लगे। जिला प्रशासन की टीम ने अनशनकारियों से कहा कि आपके द्वारा आत्मदाह की चेतावनी दी गयी है। यह न्याय संगत नहीं है। उसके बाद अनशनकारी व जिला प्रशासन के बीच वार्ता हुई। इसमें तय हुआ कि 15 दिनों के अंदर योग प्रशिक्षकों को बुलाकर सभी बिंदुओं पर चर्चा होगी। पहले से काम करने वाले योग प्रशिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी। उसके बाद अनशनकारी अनशन समाप्त करने पर सहमत हुए। डीसीएलआर, जिला कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, नगर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार आदि ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया। अनशन पर बैठने वालों में गुड़ाकेश कुमार के अलावा रौशन कुमार, अनिल कुमार शर्मा, रामकुमारी देवी, रंजन कुमार आर्य आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।