बोलबम के जयघोष से वातावरण हुआ भक्तिमय
इन दिनों प्रखंड क्षेत्र होकर बड़ी संख्या में मिथिलांचल और तिरहुत क्षेत्र से लोग बोल बम का जयकारा लगाते हुए बाबा धाम की तरफ जा रहे हैं। इनमें अधिकांश श्रद्धालु मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर...
इन दिनों प्रखंड क्षेत्र होकर बड़ी संख्या में मिथिलांचल और तिरहुत क्षेत्र से लोग बोल बम का जयकारा लगाते हुए बाबा धाम की तरफ जा रहे हैं। इनमें अधिकांश श्रद्धालु मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर जिले के शामिल है। देवघर जाने के क्रम में ये श्रद्धालु बाबा हरिगिरि धाम में पूजा अर्चना के लिए भी पहुंच रहे हैं। दरभंगा जिले के बहेड़ी निवासी विमल कुमार सिंह बताते हैं कि आठवीं बार वे कांबर लेकर बाबा धाम जा रहे हैं। प्रतिवर्ष शिशिर ऋतु के दौरान मिथिलांचल के श्रद्धालु घर से कांवर लेकर बसंत पंचमी के दिन द्वादश ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक के लिए पांव पैदल निकलते हैं। ये श्रद्धालु हठयोगी कांवरिया कहलाते हैं। रात में किसी सार्वजनिक स्थान पर विश्राम करते हुए फिर सुबह कांवर उठाकर आगे की तरफ बढ़ जाते हैं। जहां भी ये लोग रात में विश्राम करते हैं मध्य रात्रि तक बाबा भोले के भजन कीर्तन में लगे रहते हैं। इससे पूरा वातावरण भक्तिमय बन जाता है। ठंड के मौसम में भी इनका उत्साह देखते ही बनता है। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल होती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।