Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायWomen will hold the position of 114 ward member in Barauni block

बरौनी प्रखंड में 114 वार्ड सदस्य पद की कमान संभालेगी महिलाएं

बरौनी के कुल 252 वार्ड सदस्य के पदों में 114 पर महिला होगी आसीन पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ने लगी है। वर्ष 2016 के आरक्षण रोस्टर के आधार पर ही इस वर्ष भी होने वाले त्रिस्तरीय पंचायती राज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 6 March 2021 08:21 PM
share Share

बीहट। निज संवाददाता

यों तो अभी पंचायत चुनाव की डुगडुगी नहीं बजी है, फिर भी बरौनी प्रखंड की कुल 17 पंचायतों में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ने लगी है। वर्ष 2016 के आरक्षण रोस्टर के आधार पर ही इस वर्ष भी होने वाले त्रिस्तरीय पंचायती राज के चुनाव में बरौनी के कुल 17 पंचायतों के 252 वार्ड सदस्य पदों में से 114 पर महिलाएं निर्वाचित होगी। पिछड़ी वर्ग की महिला के लिए 17 तथा अनुसूचित जाति की महिला के लिए वार्ड सदस्य के 10 पद आरक्षित है। पिछड़ा वर्ग अन्य के लिए 29 तथा अनुसूचित अन्य के लिए 18 पद आरक्षित हैं। 87 पदों पर किसी भी श्रेणी की महिला तथा 91 पदों पर अनारक्षित अन्य श्रेणी के अभ्यर्थी चुनाव लड़ सकेंगे। हाजीपुर के वार्ड संख्सा 3, सिमरिया दो के वार्ड संख्या 11, मैदावभनगामा केे वार्ड संख्या 5, सहुरी के वार्ड संख्या 6, नींगा के वार्ड संख्या 5, बथौली के वार्ड संख्या 8 व 10, महना के वार्ड संख्या 11, नुरपुर के वार्ड संख्या 3, तथा मोसादपुर के वार्ड संख्या 7 से अनुसूचित जाति की महिला वार्ड सदस्य की प्रत्याशी होगी।

वहीं, अमरपुर के वार्ड संख्या 12, पिपरादेवस के वार्ड संख्या 5, हाजीपुर के वार्ड संख्या 5, मल्हीपुर उत्तर के वार्ड संख्या 3,मल्हीपुर दक्षिण के वार्ड संख्या 1, सिमरिया एक के वार्ड संख्या 4, सिमरिया दो के वार्ड संख्या 8, पपरौर के वार्ड संख्या 2, बभनगामा के वार्ड संख्या 7, मैदाबभनगामा के वार्ड संख्या एक, सहुरी के वार्ड 9, नींगा के वार्ड 15, बथौली के वार्ड 6, महना के वार्ड 17, नुरपुर के वार्ड 14, मोसादपुर के वार्ड 4 तथा केशावे के वार्ड 7 के वार्ड सदस्य के पद पिछड़ी जाति की महिला के लिए आरक्षित है। अमरपुर के वार्ड 2 व 10, पिपरादेवस का वार्ड 2 व 4, हाजीपुर का वार्ड 6 व 7, मल्हीपुर उत्तर का वार्ड 2 व 5, मल्हीपुर दक्षिण का वार्ड 5 व 7, सिमरिया एक का वार्ड 10, सिमरिया दो का वार्ड 3 व 10,पपरौर का वार्ड 8, बभनगामा का वार्ड 2 व 4, मैदाबभनगामा का वार्ड 2, सहुरी का वार्ड 4, नींगा का वार्ड 11 व 13, बथौली का वार्ड 1 व 7, महना का वार्ड 4 व 5, नुरपुर का वार्ड 12 व 16, मोसादपुर का वार्ड 12 तथा केशावे का वार्ड 8 व 10 पिछड़ा वर्ग अन्य के लिए आरक्षित है। इसी तरह अमरपुर के वार्ड 1,3,4, 5, 13 व 16, पिपरादेवस के वार्ड 3,8,11,13, 14 व 15, हाजीपुर के वार्ड 1,2,4,11 व 12, मल्हीपुर उत्तर के वार्ड 1,6,7,14 व 15, मल्हीपुर दक्षिण के वार्ड 2,3,10,11 व 12, सिमरिया एक के वार्ड 1,2,5,8,सिमरिया दो के 2,4,6,12 व 15, पपरौर के वार्ड 3,4,5,6,7, बभनगामा के वार्ड 6,10,11,12 व 13 से किसी भी श्रेणी की महिला चुनाव लड़ सकेगी। मैदाबभनगामा के वार्ड 3,4,11 व 12, सहुरी के 1,2,3,7,नींगा के 1,2,3,4,6 व 14, बथौली के 2,3,4,5 व 16,महना के 1,2,3,8,10 व 14,नुरपुर के 1,2,4,5,13 व 17, मोसादपुर के 1,2,3,6 व 13 तथा केशावे के वार्ड संख्या 2,9,12,14 व 15 से भी किसी भी श्रेणी की महिला वार्ड सदस्य प्रत्याशी बनेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें