पति को शराब मामले में फंसाने की शिकायत, पत्नी ने डीआईजी से की फरियाद
खोदावंदपुर में एक पत्नी ने डीआईजी से न्याय की गुहार लगाई है। उसने कहा कि उसकी बस में विदेशी शराब मिलने के बाद पुलिस ने उसके पति को फंसाया। पति और अन्य दो लोगों पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया...

खोदावंदपुर, निज संवाददाता। प्रयागराज से खोदावंदपुर आने वाली बस में विदेशी शराब मिलने की घटना में पुलिस द्वारा पति को फंसाए जाने की शिकायत करते हुए पत्नी ने डीआईजी से न्याय दिलाने की फरियाद की है। छौड़ाही थाना के पतला गांव निवासी पवन महतो की पत्नी अनिता देवी ने पुलिस उप महानिरीक्षक को आवेदन देकर बताया है कि वह सपरिवार प्रयागराज से खोदावंदपुर आने वाली बस में बैठकर प्रयागराज से गत 1 मार्च को खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक पर सुबह साढ़े 7 बजे पहुंचीं। बस से उतरकर वह अपने पति और बच्चों के साथ अपने घर करीब साढ़े 8 बजे पहुंच गई। उस बस में करीब 70 यात्री थे। अगले दिन उसे पता चला कि जिस बस से उसका पूरा परिवार प्रयागराज से खोदावंदपुर आया था, उस बस से खोदावंदपुर पुलिस ने विदेशी शराब बरामद की है। शराब बरामदगी के मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा उसके पति एवं अन्य दो लोगों के विरुद्ध खोदावंदपुर थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 15/25 दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के कहने पर उसके पति को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पीड़िता ने बताया है कि दौलतपुर पेट्रोल पम्प चौक से उसके घर की दूरी करीब 6 से 7 किलोमीटर है और उसके घर में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है। अपने पति को निर्दोष व स्थानीय पुलिस पर उसके पति को गलत तरीके से इस मामले में फंसाए जाने का पीड़िता ने आरोप लगाया है। पीड़िता ने अपने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने और उसके पति पवन महतो के मोबाइल लोकेशन से घटना की सच्चाई का पता लगाने की गुहार डीआईजी से लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।