खोदावंदपुर में नहीं शुरू हुई किसानों से गेहूं अधिप्राप्ति
31 मई तक ही गेहूं खरीद की समय सीमा निर्धारित क किसी भी पैक्स द्वारा गेहूं खरीद कार्य शुरू नहीं किया गया है। इससे किसान परेशान हैं। पूंजी की किल्लत के...
खोदावंदपुर/ निज संवाददाता
सरकार किसानों को उनके उत्पाद का लाभकारी मूल्य देना चाहती है। किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार योजनाएं बना रही है। इस योजना के तहत किसानों से गेहूं अधिप्राप्ति के लिए पैक्सों को अधिकृत किया गया है। गेहूं अधिप्राप्ति के लिए 31 मई तक की समय सीमा निर्धारित कर दी गई है। गैर रैयत किसानों से अधिकतम 50 क्विंटल तक गेहूं खरीदने का निर्देश है परन्तु खोदावंदपुर प्रखण्ड में अब तक किसी भी पैक्स द्वारा गेहूं खरीद कार्य शुरू नहीं किया गया है। इससे किसान परेशान हैं। पूंजी की किल्लत के कारण यहां के किसान अपना गेहूं खुले बाजार में औने पौने भाव में बेच रहे हैं। जबकि, सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।
प्रखंड के कुल 8 पैक्सों में से खोदावंदपुर पैक्स को मेघौल एवं फफौत पैक्स से,दौलतपुर पैक्स को बाड़ा एवं बरियारपुर पश्चिमी पैक्स से तथा सागी पैक्स को बरियारपुर पूर्वी पैक्स से टैग किया गया है। पैक्स से जुड़े पंचायतों के किसानों को पैक्सों के माध्यम से गेहूं बिक्री करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश भी दिया गया है। खास तौर पर यह जिम्मेदारी सम्बन्धित पंचायत के कृषक सलाहकार की सौंपी गई है। प्रखण्ड सहकारिता अधिकारी को जागरूकता अभियान की मॉनिटरिंग करने को कहा गया है।
कहते हैं बीसीओ
बीसीओ राजू शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से जागरूकता कार्यक्रम पर असर पड़ रहा है। सम्पूर्ण लॉकडाउन की स्थिति में किसान भी रुचि नहीं दिखा रहे हैं। जल्द ही गेहूं अधिप्राप्ति का कार्य शुरू कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।