नल जल योजना का कटा विद्युत कनेक्शन, पानी के लिए हाहाकार
लीड पेज-पांच...रांची गांव में रविवार को नल जल योजना की बोरिंग पर पानी के लिए बर्तन के साथ विरोध- प्रदर्शन करते लोग। बछवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में नल जल योजना का बुरा हाल...

बछवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में नल जल योजना का बुरा हाल है। नल जल योजना के नाम पर करोड़ों खर्च के बावजूद लोगों को नियमित रूप से पीने का पानी नहीं मिल रहा है। कहीं पेय जलापूर्ति के लिए आधे- अधूरे भूमिगत पाइप बिछाए गए हैं तो कहीं बकाया बिजली बिल चुकता नहीं करने के कारण बोरिंग का विद्युत कनेक्शन कटा पड़ा है। पेय जलापूर्ति ठप रहने के कारण रविवार को बछवाड़ा पंचायत के मरांची गांव में ग्रामीणों ने अपने बाल-बच्चों समेत बर्तन के साथ नल जल योजना के बोरिंग पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। रामानंद साह, रामपुकार यादव, तपेश्वर राय, राजेश कुमार झा, कृष्ण कुमार राय, रामानंद ईश्वर, मुरली मनोहर आदि ने बताया कि नल जल योजना के ठेकेदार द्वारा बकाए बिजली बिल का भुगतान नहीं किए जाने के कारण विद्युत कंपनी के कर्मियों ने बोरिंग का कनेक्शन काट दिया है। जिससे पेय जलापूर्ति ठप हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना चालू करवाने में विभागीय अधिकारी उदासीन बने हैं। ग्रामीणों के समक्ष घोर पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। विद्युत सहायक अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि बछवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या- 6 में स्थित ग्रीन वर्ल्ड सोलरवेयर प्राइवेट लिमिटेड के नल जल योजना के बोरिंग पर एक लाख 57 हजार रुपये बिजली बिल बकाया रहने के कारण विद्युत कनेक्शन काटा गया है। चिरंजीवीपुर पंचायत के वार्ड संख्या-एक में स्थित बोरिंग पर 75 हजार 618 रुपये, वार्ड संख्या- चार में स्थित नल जल योजना के बोरिंग पर 42 हजार 255 रुपये, वार्ड संख्या-5 के नल जल योजना के बोरिंग पर 53 हजार रुपये एवं वार्ड संख्या- 6 में नल जल योजना के बोरिंग पर 40 हजार 170 रुपये बिजली बिल बकाया है। बिजली बिल भुगतान को लेकर ग्रीन वर्ल्ड सोलरवेयर प्राइवेट लिमिटेड को कहा गया लेकिन उन्होंने बिल भुगतान नहीं किया है। लिहाजा सभी नल जल योजना के बोरिंग का विद्युत कनेक्शन काटना पड़ा है। दूसरी तरफ अन्य पंचायतों में नल जल योजना का जल मीनार हाथी का दांत साबित हो रहा है। रानी-एक पंचायत के वार्ड संख्या-15 में पिछले करीब 6 माह से पेय जलापूर्ति ठप है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस वार्ड में पेय जलापूर्ति के लिए बिछाए गए भूमिगत पाइप सड़क निर्माण के दौरान पूरी तरह कट कर नष्ट हो चुके हैं। गोविंदपुर-तीन पंचायत के वार्ड संख्या 6 व 7 राजापुर के ग्रामीणों ने बताया कि उनके घरों में नल पॉइंट तो लगाए गए हैं किंतु कभी भी पेय जलापूर्ति नहीं की जाती है। सभी नल नाकाम बने हैं। गोविंदपुर-तीन पंचायत के वार्ड संख्या-14 सूरो ओझा टोल में भी नल जल योजना से पेय जलापूर्ति के लिए घरों तक भूमिगत पाइप भी नहीं बिछाए गए हैं। इधर, रानी-एक पंचायत के नारेपुर अयोध्या टोल वार्ड संख्या- 9 में तो कहीं नल जल योजना का अबतक नामोनिशान भी नहीं है। ग्रामीण राजकुमार यादव, मनोज कुमार राय, राजीव राय आदि ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों गर्मी के शुरुआती मौसम में ही गांव के अधिकतर चापाकल हांफने लगे हैं। नल जल योजना से भी उन्हें पानी नहीं मिल रहा है। रानी-एक, रानी-दो, रानी-तीन, फतेहा, चिरंजीवीपुर, रसीदपुर आदि पंचायतों के ग्रामीणों ने कहा कि उनके यहां जिन वार्डों में घर-घर नल पॉइंट लगाए भी गए हैं तो वहां पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।