Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायVoting Centers Changed for Vikrampur PACS Elections Amid Complaints

विक्रमपुर पैक्स चुनाव: बदला गया तीनों मतदान केंद्र

खबर का असरनाव के लिए नया गोदाम में तीन मतदान केंद्र बनाया गया था लेकिन एक अभ्यर्थी जयप्रकाश कुमार ने मतदान केंद्रों को बदलने के लिए निर्वाची अधिकारी से शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 23 Nov 2024 07:54 PM
share Share

चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पैक्स चुनाव के लिए एक पंचायत के सभी मतदान केंद्रों को बदल दिया गया है। बताया गया है कि विक्रमपुर पैक्स चुनाव के लिए नया गोदाम में तीन मतदान केंद्र बनाया गया था लेकिन एक अभ्यर्थी जयप्रकाश कुमार ने मतदान केंद्रों को बदलने के लिए निर्वाची अधिकारी से शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि लीज के जमीन पर गोदाम बना हुआ है। इसलिए मतदान केंद्रों को वहां से स्थानांतरित किया जाए। यह खबर हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से निकाली थी। अधिकारियों ने समीक्षा करने के बाद मतदान केंद्रों को बदलने का निर्णय लिया और तीनों मतदान केंद्रों को गोदाम से हटाकर स्कूल में कर दिया। प्रखंड सहकारिता प्रसार अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि विक्रमपुर पैक्स के मतदान के लिए अम्बेडकर नगर उत्क्रमित मध्य विद्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया है। इसी विद्यालय में तीन मतदान केंद्र बनाया गया है। मतदान केंद्रों का अनुमोदन हो चुका है। बीडीओ प्रियतम सम्राट ने बताया कि मतदाताओं को अब मतदान करने के लिए 26 नवंबर को अम्बेडकर नगर के सरकारी स्कूल में पहुंचना है। गौरतलब हो कि तीन दिन पहले ही मतदान केंद्रों को बदलने के लिए आवेदन दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें